Breaking

Top Current Affairs November Fourth Week 2017 in Hindi

Top Current Affairs November Fourth Week 2017 in Hindi


टॉप करंट अफेयर्स

Current Affairs November Fourth Week 2017
GyaniMaster.Com

Current Affairs 22 November 2017 to 30 November 2017 

• वह स्थान जहां वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन जियोलॉजी के वैज्ञानिकों ने 8000 वर्ष पुराने जलवायु चक्र को समझने में सफलता प्राप्त की – केदारनाथ
• वह मिशन जिसके लिए नासा ने हाल ही में सुपरसोनिक पैराशूट का सफल परीक्षण किया – मंगल ग्रह मिशन (2020)
• हाल ही में केरल और लक्षद्वीप द्वीप समूह हेतु तीन दिन का तटीय सुरक्षा अभ्यास शुरू हो गया है. इस अभ्यास का नाम है- सागर कवच
• रक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में जिस शहर में इंटरनेशनल कमिटी ऑफ मिलिट्री मेडिसिन का 42वां विश्व सम्मलेन आयोजित किया गया- नई दिल्ली
• हाल ही में भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी जिस एड्स अनुसंधानकर्ता प्रोफेसर को एचआईवी एवं किशोरों हेतु यूएनएड्स का विशेष राजदूत नियुक्त किया गया- क्वारराइशा अब्दुल करीम
• जिस स्टेशन पर 19 नवंबर 2017 को भारत की सबसे बड़ी अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग (ईआई) प्रणाली चालू की गई है- खड़गपुर
• स्विस ब्रोकरेज क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट के मुताबिक जितने फ़ीसदी भारतीय आबादी के पास 6.5 लाख से कम संपत्ति हैं- 92 फ़ीसदी
• फोर्ब्स के मुताबिक, जिस देश की मॉडल केंडल जेनर 2017 में दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मॉडल बन गई हैं- अमेरिका
• जिस देश की बल्लेबाज़ बेथ मूनी एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच (महिला-पुरुष) में सर्वाधिक चौके लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं- ऑस्ट्रेलिया
• वह देश जिसने उत्तर कोरियाई परमाणु कार्यक्रम की फंडिंग रोकने हेतु तीन चीनी कंपनियों और उत्तर कोरियाई शिपिंग कंपनियों व जहाज़ों पर प्रतिबंध लगा दिया हैं- अमेरिका
• वह देश जिसके द्वारा हाल ही में तीन दूर संवेदी उपग्रह प्रक्षेपित किये गये – चीन
• वह देश जिसने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ फतह की घोषणा की – ईरान
• भारतीय रेल द्वारा अगले पांच वर्षों में डीजल इंजन को पूरी तरह समाप्त करके इस प्रकार के इंजन लाने की बात कही गयी – बिजली आधारित इंजन
• अंग्रेजी शासन काल के दौरान भारत की पहली डॉक्टर बनने वाली महिला जिनके सम्मान में हाल ही में गूगल ने डूडल बनाया – रुक्माबाई
• वह शहर जिसमें सार्वजनिक परिवहन की बसों में कॉफ़ी से बसें चलाई गईं – लंदन
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के बीच सीमा शुल्कन मामलों में सहयोग के लिए मंजूरी दी- फिलिपींस
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में आतंकवाद के सभी रूपों और संगठित अपराध से निपटने के क्षेत्र में भारत और जिस देश के बीच सहयोग हेतु एक समझौते पर हस्तापक्षर करने के लिए अपनी मंजूरी दी है- रूस


• केन्द्रज सरकार ने देश के जितने महानगरों में महिलाओं हेतु सुरक्षित शहर संबंधी व्या पक योजना तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है- आठ
• भारत का वह राज्य जिसके वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने डब्ल्यूसीडी योजनाओं के सुचारु पालन हेतु जेंडर बजट प्रकोष्ठ बनाए जाने की घोषणा की – महाराष्ट्र
• वह राज्य जिसमें हाल ही में “भवान्तर भुगतान योजना” शुरू की गई – मध्य प्रदेश
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्याक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस वित्तत आयोग के गठन हेतु मंजूरी प्रदान की – 15वां
• भारतीय नेवी में बतौर पायलट शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी का नाम है – शुभांगी स्वरुप
• जिम्बाब्वे में रॉबर्ट मुगाबे के उत्तराधिकारी के रूप में यह राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे - एमर्सन नांगाग्वा
• क्वाक्यूरेली सायमंड्स द्वारा हाल ही में जारी ब्रिक्स देशों के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों में भारत के विश्वविद्यालय शामिल हैं – चार

GyaniMaster.Com

• वह बैंक जो एसएमएस भेजने के मामले में देश का सबसे बड़ा बैंक है- भारतीय स्टेट बैंक
• भारत और जिस देश के बीच निर्धारित और चार्टर्ड उड़ानों के चालक दल के सदस्यों के वीजा मुक्त प्रवेश की आम घोषणा को लागू करने पर सहमत हुए हैं- रूस
• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे ने 37 वर्ष के अपने शासन के बाद पद से त्यागपत्र दे दिया है- ज़िम्बाब्वे
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 21 नवम्बर 2017 को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम जिस स्थान पर है- पहला
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने 22 नवम्बर 2017 को उज्जैन में रानी पद्मावती की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की- मध्य प्रदेश
• वह देश जिसने हाल ही में न्यू कैलेडोनिया में स्व-शासन जनमत संग्रह की योजना बनाई – फ्रांस
• स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने देश का पहला एकीकृत लाइफस्टाइल और डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म ‘योनो’ (यू ओनली नीड वन) का अनावरण किया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसका उद्घाटन किया।
• अमेरिका की संस्था वर्किंग मदर्स मीडिया ने देश में महिलाओं के लिए कामकाज के लिहाज से बेहतर शीर्ष 100 कंपनियों में रियल्टी कंपनी के. रहेजा कॉर्प को शामिल किया है।
• अभिनेता राजकुमार राव को 11वें एशिया पेसेफिक स्क्रीन अवॉर्ड (एपीएसए) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार का पुरस्कार मिला। मयंक तिवारी और अमित वी मसुरकर को सर्वश्रेष्ठ पटकथा पुरस्कार मिला।
• अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर की लघु फिल्म “खीर” ने वैंकूवर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म पुरस्कार जीता है।
• असम के प्रमुख फिल्म अभिनेता बिजू फुकान का निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।
• भारतीय फुटबाल टीम नवीनतम जारी फीफा रैंकिंग में 105वें स्थान पर है।
• गुरुग्राम , दो दिवसीय दक्षिण कोरियाई संस्कृति और पर्यटन पर्व ‘कोरिया फेस्टिवल 2017’ की मेजबानी करेगा जोकि दक्षिण कोरिया के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों, व्यंजनों, कला, संस्कृति और विरासत का प्रदर्शन करेगा।


• सिस्को के चेयरमैन जान चैंबर्स हैदराबाद में होने वाले वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) में अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच में व्यापार प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 28 नवंबर को शुरू होगा।
• आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने ‘प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र (पीएमएमएसके)’ नामक नई स्‍कीम को मंजूरी प्रदान की।
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 नवम्बर को हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
• डीबीएस ग्रुप होल्डिंग्स, सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस (सिंगटेल) को पछाड़कर बाजार मूल्य के अनुसार दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे बड़ी कंपनी बनीं।
• महिलाओं से जुड़ी वह योजना जिसे केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देशव्यापी विस्तार हेतु मंजूरी प्रदान की – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
• गोवा में आयोजित 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में चयनित भारतीय फिल्मों की संख्या – पांच
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में इस संशोधन के लिए अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की - दिवाला एवं दिवालियापन संहिता अध्यादेश
• सरकार द्वारा जारी वह मोबाइल एप्प जिसकी सहायता से 200 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे लिया जा सकता है – उमंग मोबाइल एप्प
• उत्तर प्रदेश का वह वन्य क्षेत्र जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ की संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संस्था ने कार्बन क्रेडिट देने की घोषणा की – काशी
• दक्षिण कोरिया की वह कंपनी जिसने हाल ही में हैवमोर आइसक्रीम लिमिटेड (एचआईएल) को खरीदने की घोषणा की - लॉटे कन्फेक्शनरी
• रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अमेंरिका स्थित तीन शेल गैस परिसंपत्तियों (ब्लॉक) में से एक में अपनी पूरी हिस्सेदारी इस कंपनी को 12.60 करोड़ डॉलर में बेचा - बीकेवी चेल्सी
• प्रधानमंत्री मोदी ने 23 नवंबर 2017 को जिस शहर में साइबर स्पेस पर 5वें वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया- नई दिल्ली
• केंद्र सरकार ने जितने मेट्रो शहरों में महिलाओं के लिए 'सुरक्षित-शहर' योजना शुरू की है- 8
• एम्मिरसन म्नानगाग्वा हाल ही में जिस देश के नये राष्ट्रपति नियुक्त किये जाएंगे- ज़िम्बाब्वे
• जिस फिलीस्तीनी गुट ने वर्ष 2018 के अंत तक आम चुनाव कराने पर सहमत हुए हैं- हमास
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15वें वित्त आयोग का गठन करने हेतु मंजूरी प्रदान की है. भारत के संविधान के जिस अनुच्छेद के अंतर्गत यह एक संवैधानिक बाध्यता है- अनुच्छेद 280 (1)
• वह संस्था जिसने ‘प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र’ नामक नई स्की(म को मंजूरी प्रदान की है- सीसीईए
• जिस देश ने न्यू कैलेडोनिया में स्व-शासन जनमत संग्रह की योजना बनाई है- फ्रांस
• जिस मंदिर में गुलदस्ते पर पाबंदी लगाई गई है- शिरडी
• पूर्व पर्यावरण मंत्री दिवंगत अनिल माधव दवे और सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरोनमेंट (सीएसई) के उप निदेशक चंद्र भूषण को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने ‘ओजोन पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।
• रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने भारत की संप्रभु रेटिंग को स्थिर दृष्टिकोण के साथ बीबीबी – (नकारात्मक) पर बरकरार रखा है।
• राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द ने कुरुक्षेत्र, हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2017 का उद्घाटन किया।
• अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स की ओर से ‘मोस्ट विजिटेड प्लेस ऑफ वर्ल्ड’ का अवार्ड मिला।
• बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मैसी ने रिकॉर्ड चौथी बार ‘यूरोपियन गोल्डन शू’ अवार्ड जीता।
• टीवी निर्देशक और अभिनेता पीटर बाल्डविन नहीं रहे। वह 86 वर्ष के थे।
• भारतीय पुलिस सेवा के 1984 बैच के वरिष्ठ अधिकारी एन संबासिवा राव को आंध्रप्रदेश का डीजीपी नियुक्त किया गया।
• कतर के मुटाज़ ईसा बार्शीम और बेल्जियम के नाफिसत्तो थियम क्रमशः पुरुष और महिला ‘एथलीट ऑफ़ द इयर’ नामित हुए। सेवानिवृत्त स्पिनिंग दिग्गज जमैका के उस्मान बोल्ट ने आईएएएफ प्रेसिडेंट अवार्ड जीता।
• भारतीय पहलवान रितु फोगाट (48 किलो) ने पोलैंड में चल रही अंडर 23 सीनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता।

GyaniMaster.Com 

Current Affairs December First week 2017 in Hindi

• रेलवे ने खड़गपुर में एशिया का सबसे बड़ा सॉलिड स्टेट इंटरलॉकिंग (एसएसआइ) सिस्टम लगाया है। इस तकनीक के जरिये स्टेशन मास्टर मिनटों में ट्रेनों के 800 अलग-अलग रूट सेट करने में सक्षम होंगे।
• पाकिस्तान के कानून मंत्री जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया – जाहिद हामिद
• वह पहली भारतीय महिला जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) का उपमहानिदेशक नियुक्त किया गया - सौम्या स्वामीनाथन
• राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द हाल ही में जिस राज्य में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2017 का उद्घाटन किया- हरियाणा
• रितु फोगाट ने अंडर-23 सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जो पदक जीता- रजत पदक
• हाल ही में आयोजित एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2017 के फाइनल में भारत ने इस देश की टीम को हराकर ख़िताब जीता – पाकिस्तान
• वह भारतीय पुरुष एथलीट जिन्होंने हाल ही में एशियाई मैराथन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता – गोपी थोनाकल
• इसरो द्वारा हाल ही में सूर्य का अध्ययन करने के लिए प्रस्तावित मिशन का नाम है – आदित्य एल-1
• जो गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेकर दुनिया में सबसे तेज बॉलर बन गया- रविचंद्रन अश्विन
• हाल ही में भारतीय संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया, समारोह का उद्घाटन जिसने किया- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
• विश्व के सबसे बडे वर्दीधारी युवा संगठन, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने स्थापना दिवस मनाया, यह एनसीसी का जिस नम्बर का स्थापना दिवस है- 69वां
• जिस केन्द्रीय मंत्री ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की- के जे अल्फांस
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में 12 साल या उससे कम उम्र की लड़कियों के साथ बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी- मध्य प्रदेश
• बांग्लादेश ने शरणार्थी रोहिंग्या मुसलमानों की वापसी के लिए जिस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं- म्यांमार
• वह भारतीय पोत जिसने ऐतिहासिक हिंद महासागर अभियान के रास्ते को खोजा है- सागरध्वनि
• दिल्ली विश्वविद्यालय के जिस कॉलेज का नाम बदलकर 'वंदे मातरम महाविद्यालय' किया गया है- दयाल सिंह ईवनिंग कॉलेज
• चीन का वह बैंक जिसने हाल ही में कर्ज अदायगी के मामले में अनिल अंबानी के खिलाफ मुंबई स्थित कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में याचिका दायर की – चाइना डेवलपमेंट बैंक
• न्यूजर्सी के होबोकेन शहर के मेयर के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया है – रविंदर भल्ला
• हाल ही में जिस देश ने माउंट अगुंग ज्वालामुखी के पुनः सक्रिय होने के बाद रेड अलर्ट जारी किया है- इंडोनेशिया
• जिस देश में 7वें विश्व सैन्य खेल आयोजित किये जाएंगे- चीन
• भारत और जिस देश ने हाल ही में व्यापार, निवेश, ऊर्जा तथा सूचना प्रौद्योगिकी सहित अनेक क्षेत्रों में सहयोग और मजबूत बनाने का फैसला किया है- फिनलैंड
• जिन्होंने अबू धाबी ग्रां प्री में जीत दर्ज की है- वाल्टेरी बोटास
• भारत ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में कुल जितने पदक जीते हैं- 10
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जापान के प्रोफेसर को तीसरे प्रतिष्ठित आईसीसीआर भारतविद् पुरस्कार से सम्मानित किया, जापान के प्रोफेसर का नाम है- हिरोशी मारुई
• जिस राज्य सरकार द्वारा बनाई गई बालू-पत्थर उत्खनन की नई नियमावली पर वहाँ के हाईकोर्ट ने रोक लगा दी- बिहार
• भारत के जिस क्यू खिलाड़ी ने आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में खिताब जीता- पंकज आडवाणी
• केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर दिया जाने वाला भत्ता जितने गुना बढ़ाकर 4,500 रुपये मासिक कर दिया- दो
• बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने इंडिया इंटरनेशनल सीरिज के फाइनल में खिताब जीता, लक्ष्य का यह अंतरराष्ट्रीय खिताब है- तीसरा
• वह वरिष्ठ नौकरशाह जिन्हें हाल ही में जी-20 वार्ता हेतु भारत का शेरपा चयनित किया गया – शक्तिकांत दास
• वह देश जिसके साथ भारत ने हाल ही में नशीले पदार्थ एवं मानव तस्करी और आर्थिक अपराधों पर रोकथाम हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये – रूस
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प हैदराबाद में इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची - वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन
• भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और जिस देश के रक्षामंत्री एन.ई. हेन ने हाल ही में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों देशों के अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता जताई- सिंगापुर
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिसे राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया- बद्री नारायण शर्मा
• भारत और जिस देश के बीच शहरी परिवहन क्षेत्र में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में सहमति बनी है और इसके लिए जल्द ही दोनों देशों के बीच सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे- ब्रिटेन
• सीआईएससीई द्वारा जारी अधिसूचना में अब 12वीं परीक्षा पास करने के लिए पहले 40 प्रतिशत की अपेक्षा इतने प्रतिशत अंक लाना आवश्यक होगा – 35 प्रतिशत
• सीआईएससीई द्वारा जारी अधिसूचना में अब 10वीं परीक्षा पास करने के लिए पहले 35 प्रतिशत की अपेक्षा इतने प्रतिशत अंक लाना आवश्यक होगा – 33 प्रतिशत
• वह देश जिसने हाल ही में अमेरिका द्वारा उसपर प्रतिबंध के बावजूद भी अंतर्देशीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया – उत्तर कोरिया
• वह देश जिसके रक्षामंत्री तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाले पहले विदेशी बने – सिंगापुर
• वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मेट्रो रेल का उद्घाटन किया – हैदराबाद
• इन्हें हाल ही में नए केन्द्रीय जल संसाधन सचिव के रूप में चयनित किया गया - उपेन्द्र प्रसाद सिंह
• अमेरिका में जितने मुस्लिम देशों हेतु नए वीजा मानदंड जारी किये गए हैं- छह
• राष्ट्रपति ने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जिस देश के प्रोफेसर हिरोशी मारुई को तीसरे प्रतिष्ठित आईसीसीआर भारतविद् पुरस्कार से सम्मानित किया है- जापान
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद के नगोले और मियापुर के बीच जितने किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत की- 30
• हाल ही में भारत के जिस खिलाड़ी ने 18वां विश्व स्नूकर खिताब जीता- पंकज आडवाणी
• जिस बैडमिंटन खिलाड़ी को व्यक्तिगत खेल श्रेणियों में साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया है- किदांबी श्रीकांत

अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो शेयर करना न भूले. आपका एक शेयर हमें आगे बढ़ने में अहम योगदान देता है.

Current Affairs December Second week 2017 in Hindi

ज्ञानीमास्टर.कॉम
GyaniMaster.Com

No comments:

Post a Comment