Breaking

Top Current Affairs December Fourth Week 2017 in Hindi

Top Current Affairs December Fourth Week 2017 in Hindi

टॉप करंट अफेयर्स

Top Current Affairs December Fourth Week 2017
GyaniMaster.Com

Current Affairs 22 December 2017 to 31 December 2017

• संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों की संख्या में वर्ष 2000 से 8 लाख की कमी आई है और वर्तमान में यह संख्या जितने लाख है- 31 लाख
• भारतीय विदेश मंत्रालय ने छात्रों को भारतीय नीतियों और दुनिया के साथ संबंधों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से जिस कार्यक्रम की शुरुआत की है- समीप
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस राज्य में 'राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन विश्वविद्यालय' स्थापित करने के रेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी- गुजरात
• जिस भारतीय बल्लेबाज़ ने 20 दिसम्बर 2017 को अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 1,500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गया- रोहित शर्मा
• जिस भारतीय स्पिनर ने वर्ष 2017 में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गया- युजवेंद्र चहल
• डफ ऐंड फेल्प्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली जिस बॉलीवुड अभिनेता को पीछे छोड़ कर सबसे मूल्यवान भारतीय सेलेब्रिटी बन गए हैं- शाहरुख खान
• भारत के जिस अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज ने 61वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष 10 मीटर एयर राइफल का खिताब जीता- रवि कुमार
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जितने करोड़ रुपये की एक नई कौशल विकास योजना को मंजूरी दी है- 1,300 करोड़ रुपये
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 19 दिसंबर 2017 को इस्तीफा दे दिया है- हिमाचल प्रदेश
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में जिस चक्रवाती तूफान से प्रभावित राज्यों हेतु राहत उपायों के पैकेज की घोषणा की है- ओखी
• हाल ही में जिस संस्था के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हो गए- एनजीटी
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने मेगा फूड पार्कों की स्थापना की मंजूरी दी है- 42 
• इस महिला खिलाड़ी को हाल ही में वर्ष 2017 हेतु सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के ख़िताब से सम्मानित किया गया - एलिस पेरी
• वह बाज़ार जागरुकता संबंधी विधेयक जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में मंजूरी प्रदान की - उपभोक्ता संरक्षण विधेयक
• संयुक्त राष्ट्र में भारत सहित इतने देशों ने अमेरिका द्वारा येरुशलम को इज़राइल की राजधानी बनाए जाने के विरोध में वोट दिया – 128
• हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारत का स्थान है – 105वां
• इन्हें हाल ही में हिंदी भाषा के लिए वर्ष 2017 का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया – रमेश कुंतल
• वह देश जिसने 103 साल बाद प्रथम विश्वयुद्ध में लापता पनडुब्बी खोज निकाली – ऑस्ट्रेलिया
• वह देश जिस पर नए तेल प्रतिबंधों के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान किया जायेगा – उत्तर कोरिया
• वह भारतीय अर्थशास्त्री जिसने हाल ही में यह घोषणा की कि भारत वर्ष 2030 तक 7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा – बिबेक देबरॉय
• देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कसंल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) ने इस कंपनी के साथ अब तक की सबसे बड़ी आउटसोर्सिंग डील की है – नीलसन
• वह राज्य जिसने 187 वर्ष पुराने बाबूघाट को संवारने का निर्णय लिया है – पश्चिम बंगाल
• इन्होने हाल ही में एनसीसी महानिदेशक का कार्यभार संभाला - लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस.सहरावत
• वह देश जहां पहली बार महिला कलाकार ने सार्वजनिक प्रस्तुति दी – सऊदी अरब
• फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर है – सलमान खान
• भारत के खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में सबसे तेज टी-20 शतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की – रोहित शर्मा
• ग्रामीण आबादी के वित्तीय समावेशन हेतु आरंभ की गयी परियोजना – दर्पण परियोजना
• संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर इस वस्तु के आयात पर प्रतिबन्ध को मंजूरी प्रदान की – पेट्रोलियम आयात
• एयरटेल पेमेंट बैंक के प्रमुख का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया – शशि अरोड़ा
• वह बैंक जिसने फरवरी 2018 तक 700 एटीएम बंद करने का निर्णय लिया है – बैंक ऑफ़ इंडिया
• वह टीम जिसने वर्ष 2017 में सबसे अधिक मैचों में जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड कायम किया – भारत (36 मैच)
• एफएम रेडियो के निजीकरण की दिशा में तीसरे चरण के तहत केंद्र सरकार ने इतने शहरों में 683 एफएम स्टेशनों की बोली लगाने की योजना बनाई है – 236 
• वह स्थान जहां भारत की पहली लोकल वातानुकूलित ट्रेन का संचालन आरंभ किया गया – मुंबई
• नासा का स्पेस टेलिस्कोप जिसके द्वारा हमारे सौरमंडल जितना ही बड़ा एक और सौरमंडल खोजा गया – केपलर
• वह नेता जिसे दूसरी बार गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया – विजय रूपाणी
• ब्रिटेन के सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड बिज़नेस रिसर्च (सीईबीआर) कंसल्टेंसी के अनुसार, वह देश जो 2018 में यूके और फ्रांस को पछाड़कर डॉलर में विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा- भारत
• भारतीय टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में श्रीलंका पर क्लीनस्वीप के बाद 121 रैंकिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान से जितने स्थान पर पहुंच गई है- दूसरे
• योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने छत्तीसगढ़ में खाद्य एवं हर्बल इकाई लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ जितने करोड़ रुपये का समझौता किया है- 671
• भारतीय मुक्केबाज़ी दल ने कज़ाकिस्तान के कारागंडा में आयोजित गालिम ज्हार्यलगापोव टूर्नामेंट में कुल जितने पदक जीते- 5 पदक
• पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आज़म ने चैरिटी टी-10 मैच में शाहिद अफरीदी फाउंडेशन ग्रीन टीम से खेलते हुए जितने गेंदों पर क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज़ शतक जड़ दिया- 26
• जिस देश द्वारा विकसित दुनिया के सबसे बड़े एम्फीबियस एयरक्राफ्ट (पानी और ज़मीन पर लैंडिंग-टेकऑफ करने में सक्षम) AG600 ने 24 दिसम्बर 2017 को अपनी पहली उड़ान भरी- चीन
• वह राज्य जिसमें मृदा स्वास्थ्य कार्ड एप्प योजना शुरू की गई है – राजस्थान
• इन्हें हाल ही में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया है - पंकज घीया
• गोवा में भारतीय तटरक्षक बल द्वारा इस अपतटीय निगरानी जहाज का हाल ही में जलावतरण किया गया – सुजय
• नीति आयोग द्वारा आरंभ किये गये इस राष्ट्रव्यापी मिशन के तहत अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) की स्था पना के लिए 1500 स्कू लों का चयन किया गया है – अटल इनोवेशन मिशन


• उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में निर्धन परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिए जाने हेतु यह योजना आरंभ की – प्रकाश है तो विकास है
• वह देश जिसके साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने कौशल विकास कार्यक्रम हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – दक्षिण कोरिया
• हाल ही में जिस देश के खिलाड़ी जेम्स ऐंडरसन ने बतौर तेज़ गेंदबाज़ सर्वाधिक टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है- इंग्लैंड
• जिस देश में आसियान-इंडिया प्रवासी भारतीय दिवस जनवरी 2018 में आयोजित किया जाएगा- सिंगापुर
• जिस देश ने अमेरिका का अनुसरण करते हुए इजरायल का अपना दूतावास यरुशलम में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है- ग्वाटेमाला
• जिस राज्य सरकार ने रायगढ़ किले हेतु 17 सदस्यीय विकास प्राधिकरण स्थापित किया है- महाराष्ट्र
• जिस भाषा की फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पार्थ मुखोपाध्याय का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया- बांग्ला
• हाल ही में यह शहर देश का पहला ऐसा शहर बन गया है जिसे अपनी ब्रांड पहचान और लोगो मिल गया है- बेंगलुरु
• वह देश जिसने हाल ही में दक्षिण क्षेत्रीय बैडमिंटन का ख़िताब जीता है – भारत


• वह मंत्रालय जिसका नाम बदलकर हाल ही में शिक्षा मंत्रालय रखा गया है - मानव संसाधन मंत्रालय
• इन्हें हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - मोहम्मद अल जोंडी
• हाल ही में जिस देश की अदालत ने एक गगनचुंबी इमारत की नीलामी 84.2 मिलियन डॉलर में की है- चीन
• भारत की मदद से वर्ष 2018 में वह देश जो एक स्वदेशी तेल रिफायनरी का निर्माण करेगा- मंगोलिया
• वह राज्य जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फाइबर ग्रिड परियोजना का उद्घाटन किया – आन्ध्र प्रदेश
• “किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मून” पुस्तक के लेखक हैं - डेविड ग्रैन
• अन्तराष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस मनाया जाता है – 7 दिसंबर को
• भारत और अफगानिस्तान के मध्य इन दो स्थानों को जोड़ते हुए दूसरा हवाई आर्थिक गलियारा आरंभ किया गया – काबुल और मुंबई
• लोकसभा ने जीएसटी के तहत मोटर वाहनों पर टैक्स की दर इतना प्रतिशत करने हेतु विधेयक पारित कर दिया है – 25 प्रतिशत
• वह परिवहन प्रणाली जिसे आरंभ करने के लिए अमेरिकी सुरक्षा मानकों का उपयोग किया जायेगा - पॉड टैक्सी
• केंद्र सरकार ने जनवरी-मार्च तिमाही हेतु पीपीएफ और नैशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में जितने प्रतिशत की कटौती की है-0.2%
• केंद्र सरकार ने पासपोर्ट आवेदन के लिए जितने वर्ष तक के बच्चों की होने वाली 10 उंगलियों की बायोमेट्रिक जांच से छूट दे दी है-5 वर्ष
• भारत और विश्व बैंक ने जिस राज्य में क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर का समर्थन करने के लिए ऋण समझौता किया है- तमिलनाडु
• दक्षिण अफ्रीका और निम्नलिखित में से जिस देश के बीच होने वाला 4 दिवसीय टेस्ट मैच नए नियमों के तहत खेला जाएगा- जिम्बाब्वे
• जिस देश में समुद्री कचरे को लेकर 'गार्बेज आपातकाल' घोषित किया गया है जिसके तहत कई लोकप्रिय बीच समेत करीब छह किलोमीटर के समुद्र तट पर आपातकाल लग गया- इंडोनेशिया
• मिसाइल से मिसाइल नष्ट करने की स्वदेशी क्षमता हासिल करने वाला भारत जो देश बना- चौथा
• जिसने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और उसकी सहयोगी कंपनियों की संपत्तियों के लिए अधिग्रहण की घोषणा की है- रिलायंस जियो
• नेपाल ने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई संयुक्त रूप से मापने की जिस देश की पेशकश खारिज की- भारत
• जिस देश के पूर्व कप्तान ऐलिस्टर कुक ने एक टेस्ट में सर्वाधिक रनों की पारी खेलकर नाबाद रहने का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है- इंग्लैंड
• ताइवान ने पासपोर्ट पर गलती से ताइपेई के ताओयुआन इंटरनैशनल एयरपोर्ट के बजाय वॉशिंगटन डलेस इंटरनैशनल एयरपोर्ट की फोटो छपने के चलते जितने लाख पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं- दो लाख
• हरियाणा की निशानेबाज़ अनीसा सैयद ने राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में नया नैशनल रिकॉर्ड बनाते हुए महिला वर्ग के 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का यह पदक जीता- स्वर्ण पदक
• रेल मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय में इस क्षेत्र की श्रेणियों में व्यापक संशोधन किया - रेलवे स्टेशनों की श्रेणियां
• वह अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन जिसने विश्व के सबसे बड़े स्पेस टेलिस्कोप के निर्माण की घोषणा की – नासा
• मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों का संरक्षण) कानून के तहत इस मुद्दे को लेकर लोकसभा में विधेयक पारित किया गया – ट्रिपल तलाक

Top Current Affairs January First Week 2018 in Hindi

Top Current Affairs January Second Week 2018 in Hindi


अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो अपने मित्रो के साथ फेसबुक,ट्विटर, पर  जरूर साँझा करे.


ज्ञानीमास्टर.कॉम
GyaniMaster.Com 

No comments:

Post a Comment