Breaking

मकड़ियों में होती है ये गजब की खूबियां - जानें मकड़ी से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य

मकड़ियों में होती है ये गजब की खूबियां - जानें मकड़ी से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य / Amazing Spider Facts in Hindi

Amazing Spider Facts in Hindi
आर्थोपोडा जीवो की श्रेणी में आने वाली मकड़ी से कौन नहीं परिचित है. अक्सर गंदगी वाले स्थानों पर, जंगलों में, और घरो में बड़े-बड़े जाले बना कर रहने वाली मकड़ी इंसानों के जीवन में एक खास अहमियत रखती है. क्योंकि ऐसा कोई इंसान नहीं है जिसने मकड़ी को करीब से नहीं देखा होगा.

जी हां दोस्तों आज का हमारा लेख इसी गजब जीव से संबंधित है. जिसे हम मकड़ी के नाम से जानते हैं. आज हम आपको मकड़ी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं जो आपने आज से पहले शायद ही कही पढ़े होंगे. तो देर में करते हुए चलिए जानते हैं.

मकड़ी से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक व् दिलचस्प तथ्य

Amazing Spider Facts in Hindi

1. क्या आप जानते हैं विश्व में लगभग 45000 अलग अलग तरह की मकडिया निवास करती है अर्थात अब तक 45000 मकड़ियों की प्रजाति खोजी जा चुकी है.

2. मकड़ियां भोजन के लिए कीट,पतंगे,मच्छर,चींटी, आदि का शिकार करती हैं और यह माँसाहारी जीवो की श्रेणी में आती है.लेकिन Bagheera Kipling' मकड़ियों की एक प्रजाति है जो कि शाकाहारी होती है.

3. मकड़ियों की एक प्रजाति का नाम Crab Spider है जो कि जगह के हिसाब से रंग बदल सकती है.

4. क्या आप जानते हैं मात्र अंटार्कटिका को छोड़कर संपूर्ण विश्व में मकड़ियां पाई जाती हैं.

5. मकड़ियों के खून का रंग नीला होता है.
6. आपको जानकर आश्चर्य होगा एक इंसान के 10 फीट के दायरे में एक मकड़ी अवश्य होती है.

7. दुनिया की सबसे बड़ी मकड़ी का नाम Goliath Birdeater या Theraphosa Blondi है और ये  मेंढक, छिपकली, चूहे और यहाँ तक कि एक साँप का भी शिकार कर सकती है.

8. आपकी जानकारी के लिए बता दें एक सामान्य मकड़ी आकार 0.2 मिलीमीटर से लेकर 9 सेंटीमीटर तक हो सकता है.

9. आपको जानकर हैरानी होगी पूरी धरती पर , आबादी के मामंले में मकड़ियाँ 7 वे नंबर पर आती है.

10. क्या आप जानते हैं मकड़ियों के दांत नहीं होते और वह अपने भोजन को चबाने की बजाय सीधा निकल लेती है.

11. दुनिया की सबसे छोटी मकड़ी का नाम Patu Marplesi है जो कि लगभग पेंसिल की नोक के बराबर होती है

12. क्या आप जानते हैं विज्ञानिकों के अनुसार 1 एकड़ जमीन में लगभग 10 लाख मकडिया निवास करती है.

13. मकड़ियों के शरीर में चिपचिपा पदार्थ पाया जाता है जिसका उपयोग करके यह 30 फ़ीट तक बड़ा जाल बन सकती है.

14. क्या आप जानते है जब भी मकड़ियाँ जमीन पर चलती है तो उनके 4 पैर जमीन पर और 4 पैर हवा पर होते है.

नोट : अगर आपको 'जानें मकड़ी से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक व् दिलचस्प तथ्य' लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें. आपका किया गया एक शेयर GyaniMaster Team का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe और हमारे Facebook Page को फॉलो करें.

ये भी जानें :

जानें कोमोडो ड्रैगन से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य - ये है विश्व की सबसे बड़ी छिपकली

जानें मेंढक से जुड़े हैरान कर देने वाले अजब-गजब रोचक तथ्य

जानें चमगादड़ से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य

No comments:

Post a Comment