Breaking

China ! चीन से जुड़े 50 रोचक तथ्य और महत्वपूर्ण जानकारी

 जानें चीन से जुड़े रोचक तथ्य और महत्वपूर्ण जानकारी / China Facts in Hindi

China Facts in Hindi
China Facts in Hindi
विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश चीन को आमतौर पर चीन पीपुल्स रिपब्लिक के नाम से भी जाना जाता है.चीन विश्व (China Facts in Hindi) की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जिसने मात्र 30 सालों में चीन का कायापलट कर दिया. चीन के लोगों की मेहनत के दम पर आज चीन विश्व की दमदार अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.


चीन जिस तेजी से अपने देश व् देशवाशियो का विकास कर रहा है वो दिन दूर नहीं जब दिन की बादशाहत अमेरिका, रूस की तरह पुरे विश्व पर होने लगेगी.

चीन से जुड़े 50 रोचक तथ्य और महत्वपूर्ण जानकारी - China Facts in Hindi

China Facts in Hindi
China Facts in Hindi

1. "चीन" शब्द का मूल  'किन' राजवंश से निकला है। 'किन' राजवंश के पहले सम्राट किन शी हुआंग (260-210 ईसा पूर्व) थे.

2. चीन की राजधानी बीजिंग है लेकिन कालांतर में बीजिंग को दादू , यानजिंग ,और बीपिंग के नाम से जाना जाता था. समय के साथ इसके नाम में कई बदलाव हुए और अब यह बीजिंग के नाम से प्रसिद्ध है.

3. इतिहासकारों के अनुसार चीनी सभ्यता लगभग 6000 ईसापूर्व से चली आ रही है तथा इतिहासकारों के अनुसार चीनी सभ्यता विश्व की गिनी-चुनी पुरानी सभ्यताओं में से एक है.

4. चीन में पढ़ी, लिखी जाने वाली चीनी भाषा का इतिहास भी सदियों पुराना है. इतिहासकारों के अनुसार चीनी भाषा विश्व की सबसे पुरानी लिखित भाषाओ में से एक है.

5. जुलाई 2012 तक, चीन 1.3 अरब से अधिक लोगों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है.

6. चीन 9,706,961 वर्ग किमी (3,747,879 वर्ग मील) क्षेत्र में फैला विश्व का तीसरा सबसे बड़ा देश है.

7. चीन एशिया महाद्वीप के अंतर्गत आता है और चीन के सीमावर्ती देशों में अफगानिस्तान, भूटान, बर्मा, भारत, कजाखस्तान, उत्तर कोरिया, किर्गिस्तान, लाओस, मंगोलिया, नेपाल, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और वियतनाम हैं.

8. चीन को फूलो का देश भी कहा जाता है क्युकि चीन में तरह तरह के फूलो की खेती होती है और चीन के कई फूल और फलों जैसे ऑर्किड और नारंगी, अब दुनिया भर में उगाए जा रहे हैं.

9. दुनिया में हर पांच लोगों में से एक चीनी है चीन की जनसंख्या अमेरिका की तुलना में चार गुणा अधिक है.

10. दुनिया का सबसे बड़ा पर्वत, जो 29,028 फीट लंबा है. जिसका नाम भारत के पहले सर्वेक्षक, सर जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर रखा गया था. चीनी लोग माउंट एवरेस्ट को 'Mount Everest Qomolangma' कहते हैं, जिसका अर्थ है "पृथ्वी की मातृ  देवी".


11. चीन के राष्ट्रीय ध्वज को 1949 में अपनाया गया था. ध्वज में लाल रंग क्रांति का प्रतीक है, बड़ा सितारा 'साम्यवाद' का प्रतीक है, और सभी छोटे सितारे चीनी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं.

12. चीन में बोली जाने वाली कई अलग-अलग भाषाएं हैं. जिनमें मंदारिन, वू, यू, मिनबेई, जियांग, मिनान, जियांग, हक्का और गणन शामिल हैं.

13. चीन की राजधानी बीजिंग है, जबकि शंघाई सबसे लोकप्रिय शहर है। अन्य प्रमुख शहर चूंगचींग, गुआंगज़ौ, और शेन्ज़ेन हैं.

14. चीन की जनसंख्या की 47% आबादी शहरी क्षेत्रों में रहती हैं.


15. हर साल, चीन में कई प्राकृतिक घटनाये होती है. जिस कारण चीन में जान माल की काफी हानि होती है. चीन हर साल 'typhoons' जैसे तुफानो का सामना करता है. यह देश बाढ़, भूकंप, सूनामी, और सूखे से भी ग्रस्त देशो की श्रेणी में आता है.

ये पढ़े :   Barbados ! बारबाडोस देश से जुड़े रोचक तथ्य व् जानकारी

16. चीन की 'Yangtze River' दुनिया की चौथी सबसे लंबी नदी है. जिसकी लंबाई 5,797 किमी (3,602 मील) तक पहुंचती है. इसके अलावा, चीन की येलो नदी विश्व की छठी सबसे लंबी नदी है, जिसकी लम्बाई 4,667 किमी (2,900 मील) है.

17. संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद, चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

18. चीन ने 2003 में सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में इंसान को भेजने का कीर्तिमान स्थापित किया था.

China Facts in Hindi
China Wall (China Facts in Hindi )

19. चीन की महान दीवार दुनिया में सबसे बड़ी मानव निर्मित संरचना है, जो 8,850 किलोमीटर (5,500 मील) लम्बी है.

20. विश्व में लोकप्रिय 'पांडा' चीन में पाए जाते हैं जो Yangtze River के पास रहते हैं.

21. 2008 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी चीन ने की थी और बीजिंग में हुए यह ओलंपिक खेल इतिहास में सबसे महंगे थे. इन खेलो में लगभग 40 अरब डॉलर खर्च हुआ था.

22. पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना के सम्मान में 1 अक्टूबर चीन द्वारा राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है.

23. कई इतिहासकारों का मानना ​​है कि फुटबॉल 1000 ई.पू. के आसपास चीन में शुरू हुआ था.

24. चीन का सबसे लोकप्रिय खेल 'पिंग-पांग'  है, हालांकि इसका अविष्कार चीन में नहीं हुआ था. यह ब्रिटेन में शुरू हुआ, जहां इसे टेबल टेनिस के नाम से जाना जाता है.

China Facts in Hindi
China Facts

25. चीन में एक बौना थीम पार्क है जिसे लिटिल लोगों के राज्य के नाम से जाना जाता है.

26. चीन में स्वादिष्ट भोजन के नाम पर हर साल 4000000 बिल्लियां खाई जाती हैं.

27. आपको जानकर हैरानी होगी चीन से विदेश पढ़ने गए 10 में से 7 छात्र वापिस चीन लौटना पसंद नहीं करते.

28. चीन में दूसरे देशों की सोशल साइट चलाने पर पाबंदी है यहां तक की चीन ने 2009 से फेसबुक , ट्विटर जैसी विदेशी सोशल साइट चला गैरकानूनी है.

29. विश्व में सूअर की कुल आबादी के 50% सूअर चाइना में रहते हैं.

30. चीन के लोग अधिक मात्रा में धूम्रपान करते हैं जहां हर सेकंड में लगभग 50000 सिगरेट की खपत है.

ये पढ़े :   Santhal Rebellion ! संथाल विद्रोह जिसने ब्रिटिश सरकार की नींव हिला दी थी - संथाल विद्रोह से जुड़ी संपूर्ण जानकारी

31. कुछ इतिहासकारों के अनुसार विश्व में तीर-कमान का सर्वप्रथम प्रयोग चीन में हुआ था.

32. चीनी लोग अच्छी फिटनेस पाने के लिए ध्यान से ज्यादा सोना पसंद करते हैं.

33. चीन में सर्वाधिक आत्महत्याएं बेरोजगारी के कारण होते हैं.

34. चाइना में उद्योग धंधों की भरमार है जिसके कारण विश्व का 29%  वायु प्रदूषण चाइना के द्वारा होता है.

35. 2011 से 2013 के बीच चाइना में सर्वाधिक सीमेंट का प्रयोग किया गया. इस सीमेंट का आकलन लगाना भी नामुमकिन है. ऐसा माना जाता है जितना सीमेंट अमेरिका ने पूरी बीसवीं सदी में उपयोग किया उससे कहीं ज्यादा चाइना ने मात्र 2 सालों में सीमेंट का उपयोग कर डाला.

36. चीन के 99% लोगों में इंटरनेट चलाने की आदत पाई जाती है. चीन में इस आदत से निपटने के लिए मेडिकल चिकित्सा और कैंप लगाए जाते हैं.

37. चीन के लोगों को चिड़िया के घोसले से बनाया सूप पीना काफी पसंद है. आपको जानकर हैरानी होगी चीन के लोग 1 किलो घोंसला खरीदने के लिए डेढ़ लाख रूपए तक चुकाते है.

38. चीन के युवाओं में Apple के गैजेट खरीदने को लेकर काफी दीवानगी है यहां के युवा एप्पल के प्रोडक्ट खरीदने के लिए अपनी किडनी तक बेच देते हैं.

39. चीनी गणराज्य की स्थापना 1 जनवरी 1912 को हुई और इस स्थापना के साथ ही चीन में सदियों से चले आ रहे किंग वंश के शासन का अंत हुआ.

40. विश्व में चीन के शहर बीजिंग को सर्वाधिक वायु प्रदूषण की श्रेणी में रखा है इस शहर में 1 दिन रहना 21 सिगरेट पीने के बराबर है.

41. चीन में लगभग तीन करोड़ की आबादी 5 फीट by 5 फीट के घरों में रहती है जिन्हें गुफा घर कहा जाता है.

42. चाइना के कानून के तहत अमीर लोग गरीब लोगों को अपनी जगह जेल भेज सकते हैं.

43. चीन का यांगसुहो शहर विश्व में सबसे सुंदर शहर माना जाता है.

44. एक तथ्य यह भी है कि चीन की जेलों में पत्रकार और इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की भरमार है.

45. विश्व में सर्वाधिक सेलफोनों की खपत चाइना में होती है आपको जानकर हैरानी होगी अमेरिका में जितनी लोगों की संख्या है उससे कहीं ज्यादा चाइना में सेलफोन हैं.

46. चीन के लोगों का पसंदीदा शौक रेलवे टिकट, मूवी टिकट इकट्ठा करना है.

47. चीन के शंघाई शहर में अगर आपने लाल रंग की कार खरीदी तो आपको जेल हो सकती है. इस शहर में लाल रंग की कार रखना गैरकानूनी है.

48. आपको जानकर आश्चर्य होगा अमेरिका से ज्यादा इंग्लिश बोलने वाले लोगों की संख्या चीन में सर्वाधिक है.

49. दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल चाइना में बनाया गया है.

50. चीन के लोगों द्वारा ही नूडल और आइसक्रीम जैसे पकवानों की खोज हुई थी.

नोट : अगर आपको "चीन से जुड़े 50 रोचक तथ्य और महत्वपूर्ण जानकारी / China Facts in Hindi " लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. आपका किया गया एक शेयर Gyani Master Team  का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe करें और हमारे Facebook Page को लाइक करें.

ये भी जानें : 

Vatican City : वैटिकन सिटी से जुड़े रोचक तथ्य

Japan : जापान से जुड़े 50 रोचक तथ्य

जाने सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़े 100 महत्वपूर्ण तथ्य



No comments:

Post a Comment