Breaking

Current Affairs : Top Current Affairs January Fourth Week 2018 in Hindi

Top Current Affairs January Fourth Week 2018 in Hindi


टॉप करंट अफेयर्स
Top Current Affairs January Fourth Week 2018
 Current Affairs 22 January 2018 to 31 January 2018
• सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में चीन को पछाड़ते हुए वह देश जो दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन जाएगा- भारत
• जिस देश के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सुलेमान ‘डिक’ अब्द का हाल ही में नीदरलैंड्स में निधन हो गया- दक्षिण अफ्रीका
• देश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कवरेज 39 प्रतिशत से बढ़कर जितने प्रतिशत हो गई है- 76%
• हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली जितनी महिलाओं को सम्मानित किया-112 
• सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, जिस वर्ष में भारत सबसे तेजी से उभरती बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा- 2018
• जिस राज्य सरकार ने 'बालासाहेब ठाकरे शहीद संमान' योजना की शुरूआत की है- महाराष्ट्र
• इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने साइबर सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु जिस पहल को लांच किया है- साइबर सुरक्षित भारत
• ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (एजी) में भारत के सम्मिलित हो जाने के बाद अब कुल जितने सदस्य हो गए हैं- 43
• मानव ठक्कर नवीनतम विश्व टेबल टेनिस रैंकिंग में जिस स्थान पर पहुंच गए हैं- दूसरे
• हाल ही में जिस देश ने मनी लॉन्ड्रिंग के विरूद्ध विश्व के पहले सार्वजनिक रजिस्टर की घोषणा की है- ब्रिटेन
• जिस देश ने ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप जीत लिया- भारत
• हाल ही में जिस देश के लंबी दूरी के धावक सोलोमन डेकसिसा ने मुंबई मैराथन में पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया है- इथियोपिया
• ऑक्सफैम द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार भारत के जितने प्रतिशत लोगों के पास देश की 73% संपत्ति मौजूद है- 1%
• जिसे हाल ही में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) का निदेशक नियुक्त किया गया- एस सोमनाथ
• भारत द्वारा रूस के साथ हाल ही में जिस सुपरसोनिक मिसाइल खरीद पर बातचीत आरंभ की गयी- एस-400 ट्रंफ
• हाल ही में जिस राज्य में हाई रिस्क प्रेग्नेंसी पोर्टल शुरू किया गया है- हरियाणा
• गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में जिस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली- मध्य प्रदेश
• जिस राज्य सरकार ने कागज के स्थान पर ऑनलाइन लॉटरी लाने का प्रस्ताव तैयार किया है- महाराष्ट्र
• जिस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में बहुत पतले इलेक्ट्रॉनिक स्किन टैटू विकसित किये हैं- जर्मनी
• वर्ष 2018 के फिल्मफेयर पुरस्कारों में जिसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला- इरफ़ान खान
• जिसे हाल ही में फिल्मफेयर अवार्ड्स में बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवार्ड दिया गया- शुभाशीष भुटियानी (मुक्ति भवन)
GyaniMaster
• जिस अभिनेता को दावोस (स्विट्ज़रलैंड) में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) सम्मेलन में 24वें क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया- शाहरुख खान
• जिस देश के टेनिस खिलाड़ी मीशा ज़्वेरेव पर ऑस्ट्रेलियन ओपन में खराब प्रदर्शन को लेकर करीब 29 लाख रुपये का जुर्माना लगा है- जर्मनी
• हाल ही में भारतीय रेलवे द्वारा सबसे तेज चलने वाली ट्रेन की घोषणा की गयी. इस ट्रेन का नाम है – ट्रेन 18
• वह भारतीय नौसेनिक पोत जिसने संपूर्ण पृथ्वी के अपने पहले परिक्रमा अभियान के दौरान फ़ॉकलैण्ड द्वीप में प्रवेश किया - आईएनएसवी तारिणि
• वह स्थान जहां हाल ही में केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) यसो नाइक ने होम्योपैथी शोध संस्थान का शिलान्यास किया – जयपुर
• हाल ही में जॉर्ज वी ने जिस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है- लाइबेरिया


• वह देश जो महिला टी20 विश्व कप 2018 की मेजबानी करेगा- वेस्टइंडीज
• इन्हें हाल ही में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया – अशोक लवासा
• स्विट्ज़रलैंड के दावोस में जारी की गयी ग्लोबल एन्वायर्नमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स (ईपीआई) रिपोर्ट में भारत का स्थान है – 177
• वह सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी जिसे आईओसी, गेल में हिस्सेदारी बेचने की अनुमति प्राप्त हुई – ओएनजीसी
• जिस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने वर्ष 2018 में भारत की विकास दर 7.4 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया है- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ)
• वह राज्य जो अंतर्राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन कर रहा है- केरल
• जिस राज्य के हाईकोर्ट ने सरकारों को ‘दलित’ शब्द इस्तेमाल करने पर रोक लगाई हैं- मध्य प्रदेश
• अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 तक करीब जितने प्रतिशत भारतीय कर्मचारियों के पास अच्छी नौकरी नहीं होगी- 77%
• गणतंत्र दिवस 2018 में पहली बार अशोक चक्र से सम्मानित किये जाने वाले वायु सेना के कमांडो का नाम – शहीद कमांडो जेपी निराला
• गणतंत्र दिवस 2018 के उपलक्ष्य में इतने पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक प्रदान किये गये – 795 
• वह देश जिसके साथ एनएसआईसी ने छोटे एवं मध्यम उद्योगों के विकास में मदद के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – मलेशिया
• हाल ही में जिस मंत्रालय ने सभी क्षेत्रीय रेलों हेतु शून्य् रद्दी सामग्री संतुलन लक्ष्यं तय किया है- रेल मंत्रालय
• जिस राज्य सरकार की कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के मापदंडों में बदलाव को मंजूरी दे दी गयी- बिहार
• वैश्विक परामर्श प्रदाता कंपनी पीडब्ल्यूसी के सर्वेक्षण के अनुसार वह देश जो निवेश के लिहाज से सबसे पसंदीदा बाजार है- अमेरिका
• गणतंत्र दिवस 2018 समारोह के भाग के रूप में लाल किले पर 26 से 31 जनवरी तक आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम का नाम है – भारत पर्व
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितने बच्चों को राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित किया- 18

• जिस राज्य में नासिक शिक्षण प्रसारक मंडल (एनएसपीएम) द्वारा संचालित विभिन्न संस्थानों के लगभग 15,000 छात्रों ने पिछले एक वर्ष में 1,45,95,786 बार सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया- महाराष्ट्र
• वह देश जिसने फेक न्यूज़ के खिलाफ सुरक्षा ईकाई का गठन किया – ब्रिटेन
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा जीवन रक्षा पदक पुरस्कार-2017 के लिए चयनित 44 व्यक्तियों में से इतने लोगों को मरणोपरांत सर्वोतम जीवन रक्षा पदक दिया जायेगा – 7
• भारत में पहली बार इस महिला इमाम ने जुमे की नमाज़ अदा कराने का इतिहास रचा – जमीदा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके कंबोडियाई समकक्ष जिनके साथ हाल ही में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये - समदेच हून सेन
• रूस के विपक्षी नेता जिन्हें हाल ही में रिहा किया गया - एलेक्सी नावाल्नी
• जिस टीम ने राजस्थान को 41 रन से शिकस्त देकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की है- दिल्ली
• भारत में जिस वर्ष के बाद से पोलियो के संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है- 2011
• वह देश जो विश्व में नारियल उत्पादन और उत्पादकता में अग्रणी है- भारत
• केंद्र सरकार ने पूंजी के अभाव से जूझ रहे सार्वजनिक क्षेत्र के जितने बैंकों में 88,139 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की है- 20
• हाल ही में जिस भाषा की फिल्मों की अनुभवी अभिनेत्री सुप्रिया देवी का निधन हो गया- बंगाली
• केंद्र सरकार ने दिसंबर 2017 में जीएसटी के तहत जितने करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया है- 86703 करोड़
• हाल ही में जारी वार्षिक ग्लोबल ट्रस्ट इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार भारत का स्थान है – तीसरा
• नैशनल फैमिली हेल्थ सर्वेक्षण 2015-16 के आंकड़ों के अनुसार भारत में घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की संख्या – प्रत्येक चौथी महिला
• इन्होने हाल ही में विदेश सचिव का पदभार संभाला – विजय गोखले
• गणतंत्र दिवस 2018 की परेड में जिस राज्य की झांकी ने पहला पुरस्कार जीता है- महाराष्ट्र
• आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2017-18 में राजकोषीय घाटा जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है- 3.2
• आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत से बढ़कर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है- 7.5
• आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2016-17 में भारत में जितने मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन हुआ-275.7 मिलियन
• हाल ही में पेश किये गये आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार क्रूड ऑयल की कीमतों में 2018-19 में बढ़ोतरी के आसार हैं – 10-15 प्रतिशत
• आर्थिक सर्वेक्षण 2018 के अनुसार कृषि एवं खाद्यान्न क्षेत्र में 2016-17 में इतना प्रतिशत वृद्धि दर दर्ज की गयी – 4.9%
• आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार जीएसटी लागू होने के बाद करदाताओं की संख्या में हुई वृद्धि – 50 प्रतिशत
• एक सेकेंड में 10 जीबी डाटा ट्रान्सफर करने वाली तकनीक जिसका हाल ही में भारत सरकार द्वारा परीक्षण किया गया – लाई-फाई
• वह पूर्व टेनिस खिलाड़ी जिन्हें हाल ही में भारतीय बैंडमिटन संघ द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया – प्रकाश पादुकोण
• इन्होने हाल ही में ग्रैमी पुरस्कार 2018 में सॉंग ऑफ़ द इयर का पुरस्कार प्राप्त किया – ब्रूनो मार्स
• जिस राज्य सरकार ने नागपुर में कानून विश्वविद्यालय हेतु 750 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है- महाराष्ट्र
• दुनिया में रहने के लिहाज से वह देश जो दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता देश है- भारत

नोट : अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे Share करना न भूले. आप हमसे जुड़ने के लिए GyaniMaster Page  को Follow करे. आप Free Email Subscribe के द्वारा भी हमसे जुड़ सकते है.

ये भी जानें :  

Top Current Affairs January Third Week 2018 in Hindi

Top Current Affairs January Second Week 2018 in Hindi

Top Current Affairs January First Week 2018 in Hindi


GyaniMaster.Com


1 comment: