Breaking

मिराज 2000 लड़ाकू विमान से जुडी रोचक व् दिलचस्प जानकारी - बेहद शक्तिशाली है ये लड़ाकू विमान

जानें मिराज 2000 लड़ाकू विमान से जुडी रोचक व् दिलचस्प जानकारी - बेहद शक्तिशाली है ये लड़ाकू विमान / Amazing Facts About Mirage 2000 in Hindi

Amazing Facts About Mirage 2000 in Hindi
भारतीय वायुसेना का दमदार सारथि मिराज 2000 लड़ाकू विमान असल में भारतीय वायुसेना का एक भरोसेमंद लड़ाकू विमान है. जिसे हमारे जाबाज पायलट द्वारा उड़ाने पर यह दुश्मन देश की वायुसेना पर भारी पड़ता है. मिराज 2000 फाइटर जेट में ऐसी कई खूबियां हैं, जो इस विमान को Air Strike जैसे ऑपरेशंस को अंजाम देने के काबिल बनाती हैं.

जी हां दोस्तों, आज का हमारा लेख मिराज 2000 से सम्बंधित है. आज हम आपको इस विमान से जुडी वे सभी रोचक खुभिया बताने जा रहे है. जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे. तो चलिए जानते है

मिराज 2000 लड़ाकू विमान से जुडी रोचक व् दिलचस्प जानकारी 

Amazing Facts About Mirage 2000 in Hindi

1. मिराज 2000 फ्रांस की दसॉल्ट एरोस्पेस कंपनी द्वारा निर्मित एकल इंजन वाला बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है. जिस के द्वारा यह विमान लेजर गाइडेड सहित कई तरह के बम गिराने और मिसाइल दागने में सक्षम है.

2. मिराज-2000 विमान की लंबाई 47 फीट और इस खाली विमान का वजन 7500 किलो है. मिराज-2000 125 राउंड गोलियां प्रति मिनट की दर से दाग सकता है.

3. क्या आप जानते है मिराज-2000 एक साथ हवा से जमीन और हवा से हवा में भी मार करने में सक्षम है.

4. क्या आप जानते है मिराज 2000 बेहद छोटे रनवे से भी उड़ान भर सकता है. उदाहरण के तोर पर मिराज 2000 की यह विशेषता है कि यह बहुत कम अर्थात लगभग 400 मीटर या इससे कम के रनवे से भी उडान भर सकता है.
5. पहली बार1970 में उड़ान भरने वाला मिराज 2000 फ्रेंच मल्टीरोल, सिंगल इंजन चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है. ये फाइटर जेट भारत देश के साथ साथ विभिन्न देशों में सेवा दे रहा है.

6. इस विमान में छिपी एक खूबी यह भी है कि यह 2000 किमी प्रति घंटा की उड़ान भरने के दौरान भी पायलट की आवाज के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है.

7. समय के साथ साथ भारतीय वायुसेना द्वारा मिराज 2000 को अपग्रेड किया जाता रहा है. जिस कारण यह लड़ाकू विमान आज भी उतना ही दमदार है जितना आज से 25 साल पहले रहा होगा.

8. मिराज 2000 की अधिकतम गति 2,000 किमी या 1243 मील प्रति घंटा है

नोट : अगर आपको 'मिराज 2000 लड़ाकू विमान से जुडी रोचक व् दिलचस्प जानकारी - बेहद शक्तिशाली है ये लड़ाकू विमान' लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें. आपका किया गया एक शेयर GyaniMaster Team का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe और हमारे Facebook Page को फॉलो करें.

ये भी जानें : 

जानें वियतनाम युद्ध से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक व् दिलचस्प तथ्य


No comments:

Post a Comment