जैसे की आप जानते है सरकार ने tex return फाइल करने के लिए Pan Card के साथ अब Aadhar Card को भी जरुरी कर दिया है. तो दोस्तों, आज हम आपसे Pan Card को Aadhar Card से online लिंक कैसे किया जाता है की important information दे रहे है.आप हमारे बताए सभी स्टेप को अच्छे से follow कर आसानी से Pan Card को Aadhar Card से लिंक कर सकते है. तो चलिए, जानते है Pan Card को Aadhar Card से कैसे जोड़े.
Pan Card को Aadhar Card से कैसे Link करे (Tips)
ü Pan Card को Aadhar Card से जोड़ने के लिए आप incometaxindiaefiling.gov.in पर जाये.
ü इस वेबसाइट मे आपको left side टॉप पर Link Aadhar का ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
ü
Link Aadhar पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा. इस पेज पर आपको Pan Card Number, Aadhar Card Number. और आपका Aadhar card Name लिखना है.
ü Fourth option मे आपको टिक मार्क ( अगर आपके Aadhar Card मे आपके Date of birth का सिर्फ ईयर दिया है तो इस बॉक्स मे टिक मार्क करे) करना है.
ü अब आपको Captcha Code डालना है.
ü इसके बाद आपको link Aadhar पर Click करना है.
ü
Link Aadhar पर click करते ही आपको Successful का message show हो जायेगा.
ü अब आपका Aadhar Card , Pan Card से Link हो चूका है. Congratulation
Final Word..
आप Gyanimaster.Com के बताये इन step को follow कर आसानी से Aadhar Card को Pan Card से Online link कर सकते है. अगर आपको Pan Card को Aadhar Card से link करने मे किसी भी तरह की problem आ रही है तो आप हमसे इस बारे मे Comment के द्वारा discuss कर सकते है.
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो please इस पोस्ट को शेयर करना न भूले और हमसे जुड़ने के लिए आप साइट पर दिए email subscription box का use करे साथ ही आप facebook page, Twitter पर भी हमें follow कर सकते है.
No comments:
Post a Comment