Top Current Affairs November Third Week 2017 in Hindi
टॉप करंट अफेयर्स
GyaniMaster.Com |
Current Affairs 15 Nov 2017 to 21 Nov 2017
• भारत का पहला जनजातीय उद्यमशीलता सम्मेलन हाल ही में इस स्थान पर आयोजित किया गया – दंतेवाड़ा
• विद्युत और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा बिजली संबंधी सूचनाएं प्राप्त करने के लिए आरंभ किया गया पोर्टल - नेशनल पावर पोर्टल (एनपीपी)
• जिस देश में 14 नवंबर 2017 को 10वां दक्षिण एशिया आर्थिक शिखर सम्मेलन (एसएईएस) शुरू हो गया है- नेपाल
• जिस देश में फीफा विश्व कप 2018 आयोजित किया जा रहा है- रूस
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 14 नवम्बर 2017 को जिस शहर में 37वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2017 (आईआईटीएफ) का उद्घाटन किया- नई दिल्ली
• जिस देश ने 01 जनवरी 2018 से ऐसे भारतीयों के लिए वीजा नियमों को सरल बनाएगा जो कम समय तक रूकने के लिए बहु प्रवेश वीजा के लिए आवेदन करते हैं- जापान
• वह राज्य जिसमें जन धन खातों की संख्या सर्वाधिक है- उत्तर प्रदेश
• भारत की पहली गोल्फर जिसने एलपीजीए की सत्रांत सीएमई ग्रुप टूर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया- अदिति अशोक
• पहले एशिया पेसेफिक कम्यूटर इमरजेंसी रिस्पान्स टीम (एपीसीईआरटी) सम्मेलन में जितने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ भाग लेंगे- 300
• केरल के सबसे अमीर मंत्री का नाम जिसको जमीन हड़पने के आरोप कारण पद से त्यागपत्र देना पड़ा- थॉमस चांडी
GyaniMaster.Com
• सऊदी अरब में योग को खेल गतिविधियों के रूप में मान्यता प्रदान की, इसका श्रेय जाता है- नउफ मरवई
• केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार नोटबंदी के बाद पैनकार्ड आवेदन की संख्या में जितने प्रतिशत वृद्धि हुई- 300
• भारत एवं वह देश जिसके मध्य अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) की एक सीट पर चुनाव बेनतीजा रहा – ब्रिटेन
• इन्हें हाल ही में उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है – उत्पल कुमार सिंह
• वह देश जिसने हाल ही में विश्व का पहला विद्युत् संचालित मालवाहक जहाज लॉन्च किया – चीन
• नेपाल ने जिस देश की सरकारी कंपनी के साथ लगभग 2.5 बिलियन डॉलर के 1200 मेगावाट के पनबिजली परियोजना का समझौता रद्द कर दिया- चीन
• जगदीश मोहन का हाल ही में निधन हो गया है. वे जो थे- गायक
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में नई रेत खनन नीति 2017 लागू करने का निर्णय लिया- मध्य प्रदेश सरकार
• राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार को दिल्ली में चल रही जितने साल पुरानी टैक्सियों पर चिंता जताते हुए जब्त करने का निर्देश दिया है- दस साल
• पुणे जिस संस्था ने स्पष्ट किया कि पश्चिम एशिया में धूल भरी आंधी से दिल्ली में धुंध का संकट गहराया है- सफर
• उपराष्ट्रपति ने 15 दिन तक चलने वाले आदि महोत्सव का उद्घाटन किया. इसका शीर्षक है- ‘आदिवासी संस्कृति, व्यंजन और व्यापार का उत्सव’
• राष्ट्रपति ने बाल दिवस के अवसर पर 16 बच्चों को सम्मानित किया. इनमें से जितने बच्चों को रजत पदक प्रदान किए गए- 15
• जापान ने जिस देश के साथ संयुक्त नौसैन्य अभ्यास शुरू किया- अमेरिका
• चीन में तीन यूसीएलए बास्केटबाल खिलाड़ियों को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है, उन पर जो आरोप हैं- चोरी
• जिस देश में समलैंगिक शादी के पक्ष में आम लोगों ने मतदान किया- ऑस्ट्रेलिया
• नागरिक उड्डयन सहयोग प्रोत्सा हन हेतु भारत ने जिस देश के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी- पोलैंड
• भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कंपनियों ने जिस देश में 1.13 लाख नौकरियों का सृजन किया है- अमेरिका
• केंद्र सरकार ने जिस शहर में बीएस-6 वाहन ईंधन तय समय से पहले लागू करने का फैसला किया है- दिल्ली
• जिसने बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए- राष्ट्रपति
• हाल ही में जिस मंत्रालय ने नेशनल पावर पोर्टल (एनपीपी) लांच किया है- विद्युत मंत्रालय
• जिस शहर में 34 मिलियन डॉलर के रिकॉर्ड के मूल्य के साथ विश्व का सबसे बड़ा हीरा बेचा गया है- जेनेवा
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कृषि आदि क्षेत्रों में आपसी लाभ के लिए भारत और जिस देश के बीच वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग के लिए मंजूरी दी- बेलारूस
• बॉन में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में इस अंतरराष्ट्रीय मंच की स्थापना की गयी - तलानोआ डायलॉग
• भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में डेंगू तथा मस्तिष्क ज्वर फैलाने वाले मच्छरों पर काबू पाने में इस पद्धति का विकास किया – नैनो-कीटनाशक
• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने भारत की अर्थवयवस्था को रैंकिंग में एक पायदान का फायदा देते हुए भारत की रेटिंग बीएए2 करने की घोषणा की – मूड़ीज़
• वह अंतरराष्ट्रीय पत्रिका जिसमें एशिया के 50 सबसे अमीर परिवारों की सूची में मुकेश अंबानी को पहला स्थान दिया गया – फ़ोर्ब्स
• हाल ही में इस फिल्म की रिलीज़ को अनुमति देते समय सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिल्म निर्माताओं व लेखकों को अभिव्यक्ति की आजादी दी जानी चाहिए - एन इनसिग्नीफिकेंट मैन
• जिस देश ने गैर यूरोपीय संघ नागरिकों को वीजा देने की संख्या दोगुना करने की घोषणा की- ब्रिटेन
• गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज ने जिस कंपनी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए- बिल-मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन
GyaniMaster.Com
• केन्द्र सरकार ने हाल ही में मध्य आय वर्ग (एमआईजी) श्रेणी में आने वाले मकानों के कारपेट एरिया में बढोत्तरी को मंजूरी दी, यह मंजूरी जिस योजना के तहत प्रदान की गई- प्रधानमंत्री आवास योजना
• प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई ने जिस वॉलेट बैंक के साथ मिलकर ब्याज रहित छोटा लोन देने का समझौता किया- पेटीएम
• त्योहारों और पंचांग की जानकारी हेतु इंडिक कैलेंडर ऐप का शुभारम्भ किया गया, इसे जिस संस्था ने तैयार किया- रेवरी लैंग्वेज टेक्नोलॉजीज
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 नवम्बर 2017 को नागरिक उड्डयन सहयोग के प्रोत्साहन हेतु भारत और जिस देश के बीच समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी- पोलैंड
• उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आदिवासी उत्सव 'आदि महोत्सव' का हाल ही में जिस शहर में उद्घाटन किया- नई दिल्ली
• जिस देश में सेना ने राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की सरकार का तख्ता पलट कर देश का नियंत्रण अपने कब्जे में ले लिया है- ज़िम्बाब्वे
• जिस देश ने योग को खेल का दर्जा प्रदान किया- सऊदी अरब
• राष्ट्रपति ने जिस वायु सेना स्टेशन पर भारतीय वायुसेना के 223 स्क्वाड्रन और 117 हैलिकॉप्टर इकाई को स्टैंडर्ड प्रदान किए- आदमपुर
• अन्तर्राष्ट्रीय कोआपरेटिव एलायन्स (आईसीए) के निदेशक पद का चुनाव लगातार दो बार आदित्य यादव ने जीत लिया, इस चुनाव में जितने देशों के प्रतिनिधियों ने मतदान किया- 98
• साम्प्रदायिक सदभाव और राष्ट्रीय एकता और मिली जुली संस्कृति और राष्ट्रीय भावना पर गर्व करने के लिए पूरे देश में 19-25 नवम्बर 2017 तक सप्ताह मनाया जाएगा- कौमी एकता सप्ताह
• पाकिस्तान में दुनिया की सबसे पुरानी बुद्ध प्रतिमा मिली, पुरातत्वविदों के अनुसार प्रतिमा जितने वर्ष पुरानी होने का अनुमान है- 1700 वर्ष
• भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने जिनको बैंक खातों समेत दूसरी अन्य सेवाओं को आधार के साथ जोड़ने में छूट प्रदान की - अप्रवासी भारतीय
• जिस खिलाडी ने भारतीय कुशती राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता- दिव्या काकरान
• पिछले 37 वर्ष से सत्ता पर काबिज जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति जो हाल ही में इस्तीफ़ा देने पर सहमत हो गये – रॉबर्ट मुगाबे
• इन्हें हाल ही में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया – ए पी माहेश्वरी
• जिस देश ने हाल ही में खेल गतिविधि के रूप में योग अभ्यास की मंजूरी दी है- सऊदी अरब
• ए शरथ कमल और जी सथियान ने स्वीडन ओपन में जो पदक जीता- कांस्य पदक
• अमित धनकर और मौसम खत्री ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
• जिस शहर में वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन - 2017 आयोजित किया जाएगा- हैदाराबाद
• जिस पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री को इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा- मनमोहन सिंह
• जिस बीमारी के इलाज हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय ने दवा की दैनिक खुराक व्यवस्था लागू की है- टीबी
• पहलवान संदीप यादव पर डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद जितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है- चार साल
• पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर जो बनें- विराट कोहली
• इन्हें हाल ही में टाटा लिटरेचर लिटरेचर लाइव! लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया – गिरीश कर्नाड
• वर्ष 2017 की विश्व सुंदरी प्रतियोगिता जीतने वाले भारतीय सुंदरी का नाम – मानुषी छिल्लर
• ताजा रैंकिंग के अनुसार भारत प्रति व्यक्ति जीडीपी की सूची में कौन सा स्थान है? – 126वां
• नासा द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित किया गया अगली पीढ़ी का मौसम पूर्वानुमान उपग्रह - जेपीएसएस-1
• रायगंज सीट से लोकसभा सांसद रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिनका हाल ही में निधन हो गया – प्रियरंजन दासमुंशी
• इन्हें हाल ही में राष्ट्रपति के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है – विक्रम सिंह
• इन्हें हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया – सत्य गोपाल
• जिस देश के एथलीटों ने दिल्ली हाफ मैराथन के महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता है- इथियोपिया
• अफगानिस्तान एशिया कप अंडर-19 फाइनल मुकाबले में जिस देश को हराकर पहली बार चैंपियन बना है- पाकिस्तान
• विश्व कैंसर शिखर सम्मेलन हाल ही में जिस शहर में शुरू हुआ है- मेक्सिको सिटी
• भारत के जिस बल्लेबाज ने हाल ही में किसी टेस्ट मैच में सभी पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाला तीसरा भारतीय बल्लेबाज बन गया है- चेतेश्वर पुजारा
• विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट जिस देश की क्रिकेट टीम को कोचिंग देने जा रहे हैं- ऑस्ट्रेलिया
• जिस राज्य में वैज्ञानिकों ने नए परजीवी पौधे का पता लगाया है- नागालैंड
• विश्व मत्स्य दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 21 नवंबर
• विश्व प्रतिभा रैंकिंग में भारत जितने स्थान पर पहुंचा- 51वें
• भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम पर अंतर्राष्ट्रीरय सेमिनार का आयोजन स्थल – नई दिल्ली
• भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रदर्शित फिल्म - बीआँड द क्लाउड (माजिद माजिदी)
• वह भारतीय न्यायधीश जिन्हें हाल ही में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का न्यायाधीश चुना गया – दलवीर भंडारी
• भारत और म्यांमार के मध्य पहले संयुक्त युद्धाभ्यास का आयोजन स्थल – मेघालय
• ‘सोलर पार्क परियोजना के लिए साझा बुनियादी ढांचा’ हेतु 98 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण के लिए एक गारंटी समझौते पर भारत ने इस अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये – विश्व बैंक
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो शेयर करना न भूले. आपका एक शेयर हमें आगे बढ़ने में अहम् योगदान देता है.
No comments:
Post a Comment