Breaking

Top Current Affairs February Third Week 2018 in Hindi

Top Current Affairs February Third Week 2018 in Hindi


Current Affairs 15 February 2018 to 21 February 2018

1. ईरान के राष्ट्रपति का क्या नाम है जो हाल ही में तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आये थे - हसन रूहानी

2. हाल ही में BHEL को किस कम्पनी से दादरी में उत्सर्जन नियंत्रण उपकरण के लिए 560 करोड़ रुपए का अनुबंध प्राप्त हुआ है - NTPC

3. हाल ही में America में किस स्थान पर एक High School में हुई फायरिंग में 17 लोगों की मौत हो गई - Florida

4. केंद्र सरकार द्वारा अल्प बचत अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन के प्रावधान के अनुसार यदि अवयस्क की मृत्यु हो जाती है और कोई नामित व्यक्ति नहीं होता तो ऐसी स्थिति में शेष धनराशि किसे दी जाएगी - अभिभावक को

5. South Africa के राष्ट्रपति का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दिया - जैकब जुमा

6. हाल ही में चर्चा में आये पंजाब नेशनल बैंक के 11500 करोड़ रुपये के घोटाले में किस हीरा व्यापारी का नाम बतौर आरोपी लिया जा रहा है - Nirav Modi

7. हाल ही में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार कितने आदर्श स्मारकों में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं - 100

8. वर्ष 1947 के भारत-पाक युद्ध में इस्तेमाल किये गये किस विमान को आधुनिक स्वरुप के साथ भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा रहा है - डकोटा विमान

9. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने हाल ही में किस शब्द के प्रयोग पर रोक लगाई है - दलित

10. हाल ही में किस देश ने भारतीय मूल के ISIS आंतकी सिद्धार्थ धर को वैश्विक आंतकी घोषित किया है - America

11. तीन दिवसीय भारत फार्मा और भारत चिकित्सा उपकरण 2018  सम्मेलन निम्नलिखित में से कहां आयोजित किया जा रहा है - Banglore

12. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा किशोरियों के लिए द्रुत सूचना प्रणाली की शुरुआत की गई है - महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

13. हाल ही में किस देश ने तालिबान के हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाया है - America

14. हाल ही में राजस्थान के किस शहर में होम्योपैथी शोध संस्थान का शिलान्यास किया गया है - Jaipur

15. सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में कावेरी जल विवाद के संबंध में सुनाये गये फैसले में किस राज्य को दिए जाने वाले पानी में कटौती का आदेश दिया गया - Karnatka 

16. हाल ही में निम्नलिखित में से किसे नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया - के पी शर्मा ओली

17. हाल ही में भारत के किस मंत्रालय ने लगभग 90,000 रिक्तियां जारी कर विश्व के सबसे बड़े भर्ती अभियान को शुरू किया -  रेल मंत्रालय

18. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में मौजूद कैंसर से लड़ने वाले सूक्ष्म अणुओं की खोज का दावा किया है - Swiden

19. हाल ही में उत्तर प्रदेश में इंटर मॉडल टर्मिनल कहाँ पर स्थापित किया गया है - Gajipur

20. हाल ही में रक्षामंत्री कमंडेशन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है - भुवनेश राठौर

21. किस देश के प्रधानमंत्री 7 दिवसीय भारत यात्रा के दौरे पर आए हैं - कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

22. भारत में हरित और किफायती आवास के लिए $800 मिलियन जुटाने के लिए, विश्व बैंक समूह के अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) के साथ करार करने वाला बैंक है - PNB Housing  Finance

23. केप्लर स्पेस टेलीस्कोप के द्वारा हाल ही में कितने एक्सोप्लेनेट्स की खोज की गयी है - 100 

24. देश के आदिवासी क्षेत्रों में 562 और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्थापित करने की किस सरकार ने घोषणा की है - केंद्र सरकार

25. हाल ही में सुमित्रा महाजन ने किस सम्मेलन का उद्घाटन किया है - राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) सम्मेलन

26. ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और युगांडा समेत भारत और विदेशों से कितने प्रतिनिधि CPA सम्मेलन में भाग लेंगे - 100 से अधिक 

27. बजाज फिनसर्व के प्रबंध निदेशक का क्या नाम है जिन्हे हाल ही में 'वर्ष 2017 का EY एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर' नामित किया गया है - संजीव बजाज

28. किस भारतीय इंजीनियर को हाल ही में विज्ञान-तकनीक ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - विकास सथाये

29. भारत का पहला कृत्रिम बुद्धिमता केंद्र कहा पर बनाने की घोषणा की गयी है - Mumbai

30. किस व्यवसाय को हाल ही में 'स्टार्टअप ऑफ द ईयर' 2017 के रूप में मान्यता दी गई है - मिल्कबास्केट स्टार्टअप को 

31. हाल ही में भारत और ईरान ने कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये है - नौ

32. जनसंख्या नियंत्रण हेतु कानून बनाए जाने के लिए पहली बार सुप्रीम कोर्ट में कितनी याचिकाएं दाखिल की गईं - तीन

33. महाराष्ट्र सरकार ने हाइपरलूप सेवा हेतु किस कम्पनी के साथ समझौता किया है - वर्जिन ग्रुप

34. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को दक्षिण अफ्रीका में मैन ऑफ़ द सीरीज ख़िताब से सम्मानित किया गया - Virat Kholi 

35. हाल ही में किये गये वैज्ञानिक शोध के अनुसार प्लाज़्मा तरंगों में किसके मिलने से ऑरोरा का जन्म होता है - Electron

36. हाल ही में जारी लिंगानुपात के आंकड़ों के अनुसार किस राज्य में प्रति 1,000 पुरुषों की तुलना में सबसे अधिक अंतर दर्ज किया गया - Gujraat

37. किस राज्य द्वारा पेश किये गये बजट में 13 जिलों का पीने के पानी का संकट दूर करने के लिए 37 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया - Rajeshthan

38. हाल ही में अमेरिका ने किस देश पर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाये हैं - Rusia

39. हाल ही में होंडुरास के राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - जुआन ऑरलैंडो हर्नान्डेज

40. दिल्ली के मुख्य सचिव का क्या नाम है जिन्होंने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों पर हाथापाई और बदसलूकी का आरोप लगाया है - अंशु प्रकाश

41. रोटोमैक ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक का क्या नाम है जिन पर हाल ही में विभिन्न बैंकों के साथ लोन के मामले में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है - विक्रम कोठारी

42. हाल ही में स्वदेश निर्मित मध्यम दूरी तक मार करने वाली किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया जिसकी मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर तक है - अग्नि 2

43. हाल ही में उजागर हुए 11,300 करोड़ रुपये के पीएनबी लोन घोटाले में शामिल किस आभूषण कंपनी के सीएफओ, वाइस प्रेजिडेंट और बोर्ड मेंबर ने इस्तीफा दिया है - गीतांजलि जेम्स

44. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी का क्या नाम है - भुवनेश्वर कुमार

45. चीन की वन बेल्ट वन रोड परियोजना को चुनौती देने के लिए भारत ने कितने देशों के साथ मिलकर एक बुनियादी ढांचा योजना की तैयारी की है - तीन

46. हाल ही में किस राज्य के शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों में राष्ट्रगान से पहले गायत्री मंत्र पढ़ा जाना अनिवार्य किया - Haryana

47. हाल ही में किस सरकारी विभाग द्वारा लगभग 90,000 पदों पर निकाली गयी भर्ती की आयुसीमा बढ़ाई गई है -  Indian Railway

48. हाल ही में किस स्थान पर सरप्लस बजट होने पर वहां के सभी नागरिकों को सरकार की ओर से 15,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की गयी - Singapore

49. हाल ही में किस ई-कॉमर्स कंपनी ने ऑनलाइन उत्पाद बेचने हेतु खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के साथ समझौता किया है - Amazon 

50. किस देश में चल रहे राजनैतिक संकट के दौरान हाल ही में चीन ने हिन्द महासागर में 11 युद्धपोत उतारे हैं - मालदीव

51. हाल ही में किस देश की एक कंपनी द्वारा में लकड़ी से 70 मंजिला इमारत बनाए जाने की घोषणा की गयी - जापान

52. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कितने किलोमीटर लंबी जेपोर- मलकानगिरी रेल लाइन परियोजना को 2676.11 करोड़ की संपूर्ण लागत पर अनुमोदित कर दिया है - 130 किलोमीटर

53. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कितनी राशि के राष्ट्रीय शहरी आवास कोष (एनयूएचएफ) के गठन को मंजूरी प्रदान की है - 60,000 करोड़ रुपये

54. हाल ही में किस राज्य में दो दिवसीय निवेशक शिखर सम्मेलन आरंभ किया गया - उत्तर प्रदेश

55. हाल ही में रेल मंत्रालय ने किस देश के साथ प्रशिक्षण और कर्मचारियों के विकास संबंधी मुद्दे पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये - मोरक्को

56. हाल ही में यूनिसेफ द्वारा जारी शिशु मृत्यु दर संबंधी रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रति एक हजार बच्चों पर कितने नवजात शिशुओं की मृत्यु हो जाती है - 25.4

57. यूनिसेफ द्वारा 'एवरी चाइल्ड अलाइव' नाम से जारी रिपोर्ट में किस देश को नवजात बच्चों की मृत्यु दर के हिसाब से सबसे बदतर हालत वाला देश घोषित किया है -  पाकिस्तान

58. हाल ही में किस राज्य में महिलाओं की सुरक्षा हेतु 'शक्ति' मोबाइल एप सेवा शुरू की गई है - हिमाचल प्रदेश

 नोट : अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें.आपका किया गया एक शेयर Gyani Master Team का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe  जरूर करें और हमारे Facebook Page  को Follow करें.

ये भी जानें : 

Top Current Affairs February Second Week 2018 in Hindi

Top Current Affairs February First Week 2018 in Hindi



No comments:

Post a Comment