Breaking

Top Current Affairs February Second Week 2018 in Hindi

Top Current Affairs February Second Week 2018 in Hindi

Top Current Affairs February Second Week 2018 in Hindi

Current Affairs 8 February 2018 to 14 February 2018

• पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया है कि 30 जनवरी 2018 तक 1 करोड़ से अधिक LPG उपभोक्ताओं ने जिस अभियान के तहत सब्सिडी छोड़ दी - 'Give It Up' अभियान

• खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने 'एथनिक-वियर ब्रैंड फैब इंडिया' को नोटिस भेजकर कितने करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है - 525 करोड़ रुपये

• Athletics World Cup की मेजबानी वर्ष 2018 में कोन सा शहर करेगा - London

• किस प्रदेश सरकार ने किन्नरों के कल्याण हेतु एक विशेष बोर्ड का गठन करने की पहल की है. - Maharastra

• किस शहर में स्थित नेकनामपुर झील पर भारत का सबसे बड़ा अस्थायी द्वीप बनाया गया है- Hyderabad

• कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में तैराकी स्पर्धाओं में 6 स्वर्ण सहित कुल कितने Medal जीते हैं - 7 Medal

• किसने बाल फिल्म सोसाइटी के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया है - Mukhesh Khana

• भारत ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विकास साझेदारी निधि में कितने Million Dollar का योगदान दिया है- 1 Million Dollar

• सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य की सभी 88 लौह अयस्क खदानों के खनन लाइसेंस रद्द कर दिए हैं - Goa

• किस देश ने मालदीव में राजनीतिक संकट के बीच 'सुरक्षा खतरे' का हवाला देते हुए अपने नागरिकों को मालदीव यात्रा टालने की सलाह दी है - China

• हाल ही में सरकार द्वारा कार्टून चैनलों पर किस प्रकार के विज्ञापन दिखाने पर प्रतिबंध लगाने को मंजूरी प्रदान की गई है - Junk Food

• उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में प्रस्तावित फेलोशिप योजना का नाम जिसके बारे में Budget 2018-19 में घोषणा की गयी थी. - PMRF

• स्कूली छात्रों को साइबर क्राइम से दूर रखने के लिए NCERT और GOOGLE ने हाल ही में कोनसा कार्यक्रम आरंभ किया - Digital Citizenship & Cyber Wellness

• किस मंत्रालय ने मुख्यमंत्री अनिला भाग्यक योजना को मंजूरी दे रखी है - केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय

• वैज्ञानिकों ने जहरीली धातु को किस धातु में बदलने वाले एक Bacteria की खोज की है - Gold

• वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री Suresh Prabhu  ने किस शहर में राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र पर रैंकिंग देने की प्रणाली या टूल पेश किया है - Delhi

• पारे के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए किस स्थान पर किये गये समझौते को मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की - मिनमाता


• वह सरकारी दस्तावेज जिसके साथ आधार को जोड़े जाने की घोषणा की गई है - Driving Licence

• अयोध्या मामले पर अगली सुनवाई के लिए Supreme Court द्वारा दी गई तारीख है - 24 March 2018

• हाल ही में किस देश की कंपनी SPACEX ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च किया है- America

• हाल ही में जिस मंत्रालय ने आयुष सेवाओं को बढ़ावा देने के लिये आयुष मंत्रालय के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं - रेल मंत्रालय

• किसने 07 February 2018 को भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है- Nilam Kapoor

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौशल विकास में सहयोग पर किस देश तथा उत्तरी आयरलैंड के साथ समझौते ज्ञापन पर  हस्‍ताक्षर को मंजूरी दी है - Britain

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सहयोग कार्यक्रम हेतु भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर को स्‍वीकृति दी है - Australia

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण हेतु भारत और जिस देश के बीच द्विपक्षीय सहयोग-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है- America

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस पाठयक्रम आरंभ किये जाने की घोषणा की है - Delhi Govt.

• फोर्ब्स द्वारा जारी CryptoCurrency रखने वाले अमीरों की सूची में किस व्यक्ति को पहला स्थान मिला है - क्रिस लार्सन
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने युवा मामलों में सहयोग हेतु भारत और किस देश के बीच हुए समझौता-ज्ञापन का संज्ञान लिया है- ट्यूनिशिया

• वह मुस्लिम बहुल देश जहां प्रधानमंत्री मोदी मंदिर की नींव रखेंगे – UAE

• महापत्तन प्राधिकरण बोर्ड में स्वतंत्र सदस्यों की संख्या न्यूनतम दो से बढ़ाकर कितनी की गई है. -चार

• सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण से जुड़ी परियोजनाओं में तेजी और निगरानी के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने किनकी अध्यक्षता में 13 सदस्यीय परामर्शी समिति गठित की है - विनय शील ओबेरॉय

• मिनामाता समझौता किस धातु से संबधित है - पारा धातु

• भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हाल ही में Search Engine Google पर भारतीय बाजार में अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है - 136 करोड़ रुपये

 इन्होने हाल ही में नौसेना सहायक प्रमुख (विशेष पनडुब्बी परियोजना) का कार्यभार संभाला है - रियर एडमिरल एस.सी. वर्मा

नोट : अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें.आपका किया गया एक शेयर Gyani Master Team का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe  जरूर करें और हमारे Facebook Page  को Follow करें.


ये भी जानें : 

Top Current Affairs February First Week 2018 in Hindi

Top Current Affairs January Fourth Week 2018 in Hindi

No comments:

Post a Comment