Breaking

Monaco ! मोनाको देश से जुड़े रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी

जानें मोनाको देश से जुड़े रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी / Monaco Facts in Hindi



Monaco Facts in Hindi
          Monaco Facts in Hindi
Monaco पश्चिमी यूरोप का एक छोटा देश है जोकि तीन तरफ से France से घिरा है और देश का शेष हिस्सा भूमध्य सागर से घिरा है.इसे क्षेत्रफल के आधार पर दुनिया का सबसे घनी आबादी वाला देश (Monaco Facts in Hindi) कहा जाता है व् विश्व के दूसरे सबसे छोटे देश का तमगा भी इसी देश को हासिल है. आपकी जानकारी के लिए बता दे : विश्व का सबसे छोटा देश Vatican City है.

Monaco का कुल क्षेत्रफल 2.02 वर्ग किमी है और इस देश की कुल जनसँख्या 31000 के लगभग है.
दुनिया भर के अमीर और प्रसिद्ध लोगों के लिए, मोनाको एक प्रमुख पर्यटन स्थल और मनोरंजन केंद्र है. हर साल हजारो सैलानी इस देश की प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरत समुंद्री तट , कैसिनो, व् प्राचीन वास्तुकला से सुसज्जित प्राचीन महल, इमारते इत्यादि देखने Monaco देश में आते है.

मोनाको देश का इतिहास - Monaco Facts in Hindi (History Facts)

Monaco Facts in Hindi
Monaco Facts in Hindi

1. Monaco ने 8 जनवरी 1297 को Republic of Geneva से अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की थी.

2. Grimaldi Family मोनाको के शाही परवारो में से एक था जिश्ने मोनाको पर आधिकारिक रूप से एक संप्रभु राज्य बनने से पहले 1297 से लगभग 600 वर्षों तक शासन किया था.

3. 1956 में, अमेरिकी अभिनेत्री Grace Patricia Kelly ने Rainier III (मोनाको के राजकुमार) से शादी की, और इस प्रकार  Grace Patricia Kelly मोनाको की राजकुमारी की गद्दी तक जा पहुंची.

4. पुरातत्व प्रमाणों से पता चला है कि Monaco में इंसानो की प्रजाति 300,000 वर्षों से चली आ रही है अर्थात मोनाको में लाखो साल पुराने मानव प्रजाति के अवशेष मिले है.

5. Monaco के मूल निवासियों को मोनागास्क कहा जाता है

6. मोनाको में सरकारी मान्यता प्राप्त जुवा सैकड़ो वर्षो से खेला जाता रहा है. उदाहरण के तोर पर Monaco में जुआ खेलने के लिए कैसिनो की शुरुवात 19 वी शताब्दी में की गई थी.
7. Monaco का पहला कैसीनो (Casino de Monte-Carlo) 1863 में खोला गया था.जिसमे मोनाको के आम लोगो को जाने की अनुमति नहीं थी.

8. मोनाको में प्राचीन समय से रोमन कैथोलिक की परंपराओं का सम्मान किया जाता रहा है.

9. मोनाको के एक मात्र अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना 1986 में की गई थी.

10. मोनाको का शासन एक संवैधानिक राजशाही रियासत के आधार पर चलता है जिसे Grimaldi House कहा जाता है व् इसी घर के वंशज का शासन इस देश पर चलता है.Monaco का सत्तारूढ़ घर यूरोप का सबसे पुराना शासक घर है.


11. Grimaldi House, इसका यह नाम गेनोइज़ संस्थापक Grimaldo से उत्पन्न हुआ था.

Monaco Facts in Hindi
Monaco Flag


12. Monaco का राष्ट्रीय ध्वज इंडोनेशिया के समान है और ध्वज के आकार में एकमात्र अंतर है, मोनाको की तुलना में इंडोनेशियाई ध्वज थोड़ा चौड़ा है.


संस्कृति और परंपरा के बारे में रोचक तथ्य - Monaco Facts in Hindi (Culture and Tradition Facts)

Monaco Facts in Hindi
Monaco Facts 

1. Monaco की संस्कृति व् परंपरा रोमन कैथोलिक की परंपराओं के इर्द गिर्द घूमती है. उदाहरण के तोर पर मोनको के त्योहारों में ,शादी समारोह इत्यादि रोमन कैथोलिक परपरा के अनुसार किए जाते है.

2. इस देश के मूल निवासी अल्पसंख्यक हैं व् इस देश में विदेशी नागरिको की संख्या अधिक है.

3. Monaco में सबसे बड़ी आबादी फ्रांसीसी लोगो है, जिसके बाद इतालवी और ब्रिटिश देशो के लोगो की हैं और मोनाको के मूल निवासी मोनाको की आबादी के पाँचवें हिस्से से भी कम हैं.

4. इस देश में सर्वाधिक संख्या ईसाई धर्म के लोगो की है.

5. Monaco वासिओ के लोकप्रिय भोजन की लिस्ट बहुत बड़ी है, जिन में  Barbagiuan, Fougasse, Socca और Sto Coffee, कुछ अन्य पारंपरिक खाद्य पदार्थ यह के लोगो की पहली पसंद है.

6. 1910 में निर्मित The Oceanographic Museum, मोनाको के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षणों में से एक है, आप संग्रहालय में गहरे समुद्र में शिकारियों और उष्णकटिबंधीय मछली देख सकते हैं.

7. मोनाको की 98% आबादी साक्षर है व् इस देश में शिक्षा पर अधिक बल दिया जाता है.

ये पढ़े :  Uzbekistan ! उज़्बेकिस्तान देश से जुड़े रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी


8. Monaco में 6 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा अनिवार्य है व् इस उम्र के बच्चो को हर हाल में स्कूल पहुंचना माता पिता के आवश्यक कार्यो में से एक है.

9. Monaco की परंपरा के अनुसार बड़े बुजर्गो का सम्मान करना मोनाको वासियो का अहम् कर्तव्य होता है. इस देश के लोग घर के बड़ो से तेज आवाज में बात नहीं करते.

10. शराब की भठ्ठी, चॉकलेट फैक्टरी और आटा मिल बीसवीं सदी की शुरुआत में मोनाको में विकसित किए गए पहले उद्योग थे.

11. मोनाको के लोग शांत स्वभाव व् मेल मिलाप वाले होते है. यही कारण है की इस देश में जीवन प्रत्याशा दर 89.5 साल है.

12. इस देश की आधिकारिक भाषा फ्रेंच है और इस देश में आम बोली जाने वाली भाषाएँ , फूल, अंग्रेजी और इतालवी है.

अर्थव्यवस्था के बारे में रोचक तथ्य - Monaco Facts in Hindi (Economy Facts)


1. Monaco की अर्थव्यवस्था इस देश के कसीनो व्यापर , समुंद्री व्यापर और टूरिस्ट व्यापर के दम पर खड़ी है.

2. Monaco में तंबाकू, टेलीफोन नेटवर्क और डाक सेवा सहित कई क्षेत्रों में मोनाको सरकार का एकाधिकार है व् यह देश के लिए राजस्व लाने में मदद करता है

3. वर्ष 2015 के अनुमानों से पता चलता है कि Monaco का राष्ट्रीय उत्पाद 5.748 बिलियन डॉलर था.

4. Monaco को विश्व के अमीर देशो में गिना जाता है व् यहां प्रति व्यक्ति आय $ 200,000 डॉलर है.

5. इस देश का हर दूसरा व्यक्ति करोड़पति है.

6. Monaco की बेरोजगारी दर 2% है अर्थात इस देश के हर 100 लोगो में से 98 की गिनती नौकरी या व्यापार करने वाले लोगो में होती है.

7. Monaco की सरकार राष्ट्रीय आए के आकड़े कभी प्रदर्शित नहीं करती, बस अनुमान के आधार पर ही कहा जा सकता है इस देश की राष्ट्रीय आय इतनी अधिक है की इस देश का कोई भी नागरिक गरीब नागरिक की श्रेणी में नहीं आता.

8. 19 वीं शताब्दी की शुरुवात में Monaco की अर्थव्यवस्था काफी हद तक बढ़ गई थी क्युकी इस समय दौरान फ्रांस ने रेल मार्ग के द्वारा पर्यटकों को Monaco तक पहुंचने के लिए यातयात आसान बना दिया था.
9. Monaco की विभिन्न कंपनियों की कुल आय 5.748 बिलियन डॉलर प्रतिवर्ष है जोकि इस देश की वार्षिक GDP आय का लगभग 75% है.

10.  Monaco को पर्यटन से वार्षिक राजस्व का लगभग 15% प्राप्त होता है.

ये पढ़े :  Vatican City : वैटिकन सिटी से जुड़े रोचक तथ्य

11. 2015 में बेंको में जोड़ी गई संपत्ति के कारण देश की GDP में 8.42 गुना अधिक उछाल दर्ज किया गया था, और अब Banking GDP के लिहाज से मोनाको में एक विशाल क्षेत्र बन कर उबरा है.

12. Monaco की आधिकारिक मुद्रा यूरो है और मोनाको में फ्रांस की मुद्रा को भी आसानी से चलाया जा सकता है.

13. मोनाको के निवासी देश में खरीदी गई सभी वस्तुओं और सेवाओं पर 19.6% मूल्य वर्धित कर (वैट टैक्स) का भुगतान करते हैं.

14. मोनाको की लिकटेंस्टीन और कतर के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी GDP $ 115,700 ( देश की जनसँख्या के अनुसार) है.

15. हाल ही के वर्षो में, Monaco की अर्थव्यवस्था लगभग पूरी तरह से Casino पर निर्भर थी, लेकिन Prince Rainier III  ने अपने राजस्व में विविधता लाने और देश को Casino पर कम निर्भर बनाने के लिए बहुत प्रयास किए, जिसके फलस्वरूप अब, Casino मोनाको के कुल राजस्व का केवल 5 प्रतिशत उत्पन्न करता है.


भूगोल के बारे में रोचक तथ्य - Monaco Facts in Hindi (Geography Facts)

Monaco Facts in Hindi
Monaco Facts in Hindi

1. Monaco की पर्यावरण बेहद शांत व् खूबसूरत है. उदाहरण के तोर पर इस देश में चलने वाली समुंद्री हवाएं इस देश को सदैव तरोताजा देश बनाती है.

2. Monaco में वर्ष के लगभग 300 दिन धूप रहती है क्युकी इस देश के वातावरण में अधिक बदलाव न होकर पुरे साल शांत व् हवादार वातावरण बना रहता है.

3. इस देश का कुल क्षेत्रफल 2.02 वर्ग किमी है जिसकी चौड़ाई के एक सिरे से दूसरे सिरे को पैदल नापने में मात्र 56 मिनट लगते है.

4.इस देश का स्थलीय इलाका पहाड़ी, ऊबड़-खाबड़, पथरीला है.

5. एक छोटा सा देश होने के कारण Monaco के भूगोल में अधिक विविधता नहीं है.

Monaco से जुड़े कुछ अनोखे रोचक तथ्य - Amazing Monaco Facts in Hindi

Monaco Facts in Hindi
Monaco Map

1. Monaco को विश्व का सबसे सुरक्षित देश माना जाता है क्युकी इस देश अपराध ना के बराबर होते है.

2. मोनाको की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नाम AS Monaco FC है और ये टीम फ्रेंच फ़ुटबॉल की शीर्ष लीग में खेलती है.

3. Monaco की सबसे प्रसिद्ध इमारत प्रिंस पैलेस (The Prince's Palace of Monaco) है, इसके बाद मोनाको कैसीनो (The Monte Carlo Casino) है.

4. Monaco का ओशनोग्राफिक संग्रहालय (The Oceanographic Museum) दुनिया में अपनी तरह का सबसे प्रसिद्ध संस्थान है.इस संग्रहालय में मोनाको की प्राचीन रियासत से जुडी बहुत सी दुरलग वस्तुए राखी गई है.

5. इस देश की जनसँख्या को स्टेडियम के लिहाज से जाए तो देश की आधी से अधिक आबादी लुईस II स्टेडियम (Louis II Stadium) में रह सकती है.

ये पढ़े :   आखिर क्यों लगता है डर अग्रसेन की बावड़ी में - जानें पर्यटन स्थल अग्रसेन की बावड़ी से जुड़े रोचक तथ्य

6. Monaco के विश्वविद्यालय को मोनाको का अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय भी कहा जाता है

7. 2016 में, Monaco ने अपने क्षेत्र के निकटतम नीस हवाई अड्डे में एक शेयरधारक बनने में रुचि दिखाई थी.

8. Monaco के मोंटे-कार्लो कैसीनो में James Bond सीरीज की फिल्म के खुश सीन फिल्माए गए है.

9. The Monte Carlo Casino 153 साल पहले 1863 में मोनाको में खोला गया था.

10. Monaco के मूल निवासी को यहां जुआ खेलने और Casino में जाने की अनुमति नहीं है. यह नियम देश की सरकार द्वारा लगाया गया है, जो नहीं चाहती है कि उसके नागरिक उनके पैसे को छीनें.

11. Casino व्यापार देश के लिए आय का एक स्रोत है और अपने निवासियों को रोजगार प्रदान करता है.

12. इस देश में हवाई अड्डा नहीं है और हवाई सफर के लिए सिर्फ हेलीपैड बनाएं गए है.

13. Monaco विश्व का दूसरा सबसे छोटा देश होने के साथ-2 एक मान्यता प्राप्त देश भी है.

14. मोनाको के पास स्वयं की रक्षा प्रणाली नहीं है इस देश की रक्षा फ्रांस की आर्मी के द्वारा की जाती है.

15. मोनाको ग्रैंड प्रिक्स रेसिंग (The Monaco Grand Prix) आयोजन के लिए विश्व भर में जाना जाता है व्  जिसे ये देश हर साल होस्ट करता है.


नोट : अगर आपको "मोनाको देश से जुड़े रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी / Monaco Facts in Hindi" लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. 

ये भी जानें :

Republic of Ghana ! घाना देश से जुड़े रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी

विश्व के खूबसूरत पहाड़ी देश स्कॉटलैंड से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य

North Korea Facts | नॉर्थ कोरिया के हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य

No comments:

Post a Comment