Breaking

तितली देख सकती हैं भविष्य - जानें तितली से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य

जानें तितली से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य / Butterfly Facts in Hindi


Butterfly Facts in Hindi
तितली, किट की श्रेणी में आने वाला एक जीव (Butterfly Facts) है जो भिन्न-भिन्न रंगों में पाया जाता है. इसके रंग बिरंगे पंख हमें इसकी ओर आकर्षित करते हैं और यह खूबसूरत किट हमें बेहद पसंद आता है.भारत में लगभग 1500 विभिन्न प्रजातियों की तितलियाँ पाई जाती है.

जी हां दोस्तों आज का हमारा लेख इसी खूबसूरत किट (Butterfly Facts)से संबंधित है. आज हम आपको तितली से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक व् दिलचस्प तथ्य बताने जा रहे हैं जो आपने आज से पहले शायद ही कही पढ़े होंगे. तो देर ना करते हुए चलिए जानते हैं.

तितली से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य - Butterfly Facts in Hindi

Butterfly Facts in Hindi

1. क्या आप जानते हैं तितलियों का जीवनकाल बेहद छोटा होता है और यह लगभग 1 से 2 सप्ताह तक ही जीवित रह सकती है.

2. एक छोटा सा किट होने के बावजूद भी तितली 17 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से उड़ सकती है.

3. मधुमखियाँ व् बवरे की तरह तितली भी फूलो का रस चूसती है.

4. तितली एक ऐसा किट है जिसे ठंडे खून का प्राणी माना जाता है.

5. विज्ञानिको के शोध में पाया गया है कि तितली का सम्पूर्ण जीवन चार भागों में विभाजित होता है जिनमें अंडा, लार्वा (केटरपिलर), प्यूपा (क्रिस्लिस) और वयस्क आदि शामिल है.
6. दुनिया की सबसे बड़ी तितली का नाम जायंट बर्डविंग है.

7. आपको जानकर हैरानी होगी तितलियाँ किसी भी चीज का स्वाद उस पर खड़ी होकर लेती है क्योंकि इनके स्वाद चखने वाले सेंसर पैरों में पाए जाते है.

8. आपको जानकर हैरानी होगी तितलियों को सटीकता में महारत हासिल है उदहारण के तौर पर , ये 100 किलोमीटर तक बिना अपना रास्ता भटके सटीक तरीके से अपने लक्ष्य तक पहुंच सकती हैं.

9. तितली में सुन ने की क्षमता नहीं होती लेकिन यह वाइब्रेशन को महसूस कर सकती है.

10. विश्व में पाई जाने वाली तितलियों में, सभी बड़ी तितली 12 इंच की और सबसे छोटे तितली आधे इंच की होती है.

11. क्या आप जानते है तितलियाँ भविष्य भी देख सकती है. तितलियां अगले दिन के मौसम का अंदाजा एक दिन पहले ही लगा सकती हैं.

12. तितली भोजन के रूप में फूल,पत्तियां इत्यादि खाती हैं और लगभग अधिकांश तितलियां शाकाहारी ही होती है.

13. क्या आप जानते हैं तितलियां पराबैंगनी किरणों को देख सकती हैं जिन्हें इंसान नहीं देख सकते और तितली का आँख में 6000 लैंस होते है.

14. आपको जानकर हैरानी होगी तितलियां अपनी उड़ान से 3000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकती है.

नोट : अगर आपको 'जानें तितली से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य - Butterfly Facts in Hindi' लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें. आपका किया गया एक शेयर GyaniMaster Team का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe और हमारे Facebook Page को फॉलो करें.

ये भी जानें :

मधुमक्खी से जुड़े रोचक व् मजेदार तथ्य

जानें कोयल से जुड़े ज्ञान से भरपूर रोचक तथ्य

मकड़ियों में होती है ये गजब की खूबियां - जानें मकड़ी से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य

No comments:

Post a Comment