Breaking

पानी से जुड़े ज्ञान से भरपूर रोचक तथ्य

जानें पानी से जुड़े ज्ञान से भरपूर रोचक तथ्य / Amazing Facts About Water in Hindi

Amazing Facts About Water in Hindi
 जल जिसके बिना प्रत्येक जीव का जीवित रह पाना असंभव है, पृथ्वी पर  पाए जाने वाला एक महत्वपूर्ण संसाधन है. जल को अंग्रेजी भाषा में Water  और भारतीय आम भाषा में पानी कहकर संबोधित करते हैं. जल दो तत्वों,  हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से मिल कर बना है.

जी हां दोस्तों, आज का हमारा लेख पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी जीवित प्राणियों के जीवन में अहम स्थान रखने वाले संसाधन से जुड़ा है. जिसकी कीमत का अंदाजा महज इस एक कथन से लगाया जा सकता है ' जल ही जीवन है'. आज हम आपको पानी से जुड़े वे सभी रोचक तथ्य (Water Facts) बताने जा रहे हैं जो आपने आज से पहले शायद ही कही पढ़े या जानें होंगे. तो देर ना करते हुए चलिए जानते हैं

पानी से जुड़े ज्ञान से भरपूर रोचक तथ्य - Water Facts

Amazing Facts About Water in Hindi

1. हमारी पृथ्वी का तीन चौथाई भाग पानी से ढका है. परंतु क्या आप जानते हैं इस जल का 99% पानी पिया नहीं जा सकता और पीने योग्य पानी पृथ्वी पर मात्र 1% ही है.

2. विज्ञानको द्वारा पानी को 'Universal Solvent' भी कहा जाता है क्योंकि पानी में  अधिकांश पदार्थों को घोला जा सकता है.

3. विश्व का 90% ताजा पानी अंटार्कटिका में पाया जाता है.

4. क्या आप जानते हैं ज्यादा पानी पीने से आपको नशा भी हो सकता है. उदाहरण के तौर पर ज्यादा पानी पीने से हमारा मस्तिष्क असंतुलित हो जाता है और हमें नशे जैसा अनुभव होता है.

5. जल को जब जमाया जाता है तो यह अपने घनत्व का 9% तक फैल जाता है.

6. आपको जानकर हैरानी होगी दुनिया का 20% साफ जल मात्र एक झील समेटे हुए हैं जिसका नाम बेकाल झील है और यह झील रूस में है.

7. अगर आप पानी को गर्म करके बर्फ जमाते हैं तो वह ठंडे पानी की बजाए जल्दी जम जाएगी.

8. क्या आप जानते हैं हम अपने घरों में सर्वाधिक पानी का उपयोग बाथरूम में करते हैं. उदाहरण के तौर पर एक बार फ्लश करने पर 6 लीटर पानी बह जाता है

9. पानी को विज्ञानिकों ने तीन भागों में बांटा है जिसके तहत यह हमें तरल,ठोस और गैस रूप में मिलता है.

10. जानवरों में हाथी एकमात्र ऐसा जानवर है जो 5 किलोमीटर दूर से पानी का पता लगा सकता है.

11. एक रोचक तथ्य यह भी है कि पृथ्वी पर पाई जाने वाली नदियों, नालों से अधिक पानी तो हमारे वातावरण में फैला हुआ है.

12. पृथ्वी पर महासागरों में सबसे अधिक जल प्रशांत महासागर में समाया हुआ है.

13. क्या आप जानते हैं एक स्वस्थ इंसान का 70% शरीर जल से बना होता है.

14. पृथ्वी पर कुछ ऐसे भी जीव पाए जाते हैं जिनमें 95% तक जल भरा होता है. उदाहरण के तौर पर जैली फिश एक ऐसा ही जीव है.

15. आपको जानकर हैरानी होगी चीन के 70 करोड़ से अधिक लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है.

16.  इंसानों के मस्तिष्क का 70% हिस्सा जल से बना होता है.

17. जहां शुद्ध जल हमारे जीवन के लिए अत्यंत जरूरी है वही अशुद्ध जल हमें तरह-तरह की बीमारियों में धकेल देता है. उदाहरण के तौर पर हैजा और पेट संबंधी 90% रोग जल के दूषित होने के कारण होते हैं.

18. आपको जानकर हैरानी होगी अगर इंसान के शरीर में 10% पानी की कमी हो जाए तो उसकी मृत्यु हो सकती है.

19. क्या आप जानते हैं इंसान भोजन के बिना कई महीनों तक जीवित रह सकता है. परंतु जल के बिना इंसान का जीना 1 हफ्ते के लिए भी संभव नहीं है.

20. इंसानों के खून का 83 प्रतिशत हिस्सा जल से बना होता है.
21. अफ्रीका में इस समय जल की भारी किल्लत है. उदाहरण के तौर पर अफ्रीका के गांव में लोगों को पानी लेने के लिए लगभग 10 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है.

22. आपको जानकर हैरानी होगी इस समय पृथ्वी पर लगभग 200 करोड लोग दूषित पानी पीकर अपना जीवन जी रहे है.

23. 'जल ही जीवन है' ये कथन सत प्रतिशत सत्य है. हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जल को सुरक्षित करना बेहद जरूरी है. क्योंकि इस समय विश्व में जल का भारी संकट छाया हुआ है. उदाहरण के तौर पर अब तक जल को लेकर भिन्न भिन्न देशों में 265 लड़ाइया लड़ी जा चुकी है.

नोट : अगर आपको 'पानी से जुड़े ज्ञान से भरपूर रोचक तथ्य / Amazing Facts About Water' लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे GyaniMaster Page को Follow व् Email Subscribe जरूर करे.


ये भी जानें : 

जानें दुबई से जुड़े रोचक व् महत्वपूर्ण तथ्य

विश्व के खूबसूरत पहाड़ी देश स्कॉटलैंड से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य

जानें बेयर ग्रिल्स के जीवन से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य

5 comments:

  1. nice facts
    read more facts hindifactsarea.tech

    ReplyDelete
  2. Really very nice article on hope you will post more articles like this.

    ReplyDelete
  3. शानदार लेख असि लिखते रहे आपके नए पोस्ट के लिए हमेसा एक्ससिटेड हु.

    ReplyDelete
  4. Sir aap jabardast likhte ho mera bhi ek blog hai Technology Magan aap se sikha hai sab kuch l....

    ReplyDelete