Breaking

Crab Facts ! केकड़े से जुड़े रोचक तथ्य व् दिलचस्प जानकारी

केकड़े से जुड़े रोचक तथ्य व् दिलचस्प जानकारी / Crab Facts in Hindi


Crab Facts in Hindi
Crab Facts in Hindi
Crab जिन्हे केकड़े के नाम से भी जाना जाता है,लगभग समूचे विश्व में पाया जाने वाला एक जीव है. Crab जल व् भूमि दोनों ही स्थानों पर रहना पसंद करते है, लेकिन अदिकांश केकडो की प्रजाति जलीय जीवन के लिए जानी जाती है. ज्यादातर केकड़े की प्रजातियाँ (Crab Facts in Hindi) उथले महासागरों के पानी में पाई जाती हैं जहाँ केकड़े चट्टानी पूल और प्रवाल भित्तियों में रहते हैं.

केकड़े को एक स्वादिस्ट Sea Food की श्रखला में भी रखा गया है, क्युकि विश्व में पाए जाने वाले लगभग सभी समुंद्री देश केकड़े को स्वादिस्ट Non Veg भोजन के रूप में ग्रहण करते है और वर्तमान में विश्व में सबसे ज्यादा मांग इसी Sea Food की हो रही है.

केकड़े से जुड़े रोचक तथ्य व् दिलचस्प जानकारी - Crab Facts in Hindi


Crab Facts in Hindi
Crab Facts in Hindi

1.  विश्व में केकड़ों की 4,500 से अधिक प्रजातियां निवास करती हैं, जिन में से अधिकांश प्रजातियां नमकीन, ताजा या खारे पानी के तटीय क्षेत्रों में रहती हैं.

2. केकड़ों को जुरासिक काल की प्रजाति माना जाता है, जींव वैज्ञानिकों के अनुसार लगभग 200 मिलियन वर्ष पहले से केकड़ा प्रजाति अस्तित्व में रही है.

3. Pea Crab केकड़ा प्रजाति विश्व में पाए जाने वाले केकडो में सबसे छोटी ज्ञात प्रजाति है, इनकी लंबाई 0.27 और 0.47 इंच के लगभग होती है.

4. Japanese Spider Crab (जापानी केकड़ा) प्रजाति के केकड़े अन्य सभी प्रजातियों के केकडो से बड़े होते है. जिसके पंजों के बीच की दुरी लगभग 12 फीट होती है.

5. केकड़ा सर्वाहारी जीवो की श्रेणी में आने वाला जींव है, यह भोजन के लिए घास से लेकर मॉस तक खा सकते है.

6. मादा केकड़ों में गर्भावस्था केवल एक या दो सप्ताह तक होता है, और ये एक समय में 2000 से 4000 अंडे दे सकती है.

7. केकड़ों की लगभग सभी प्रजातियां झुंड में रहना पसंद करती है, इनके समूह में कुछ हजारो से लेकर लाखो केकड़े तक हो सकते है.

8. एक स्वस्थ केकड़े का औसत जीवनकाल 3 से 4 वर्ष का होता है, लेकिन यह प्रजतियो के अनुसार अलग हो सकता है.

9. आपकी जानकारी के लिए बता दे , भोजन प्राप्त करने और अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए केकड़े अक्सर एक साथ काम करते हैं.

10. केकड़े अकशेरुकी प्रणाली का जीव हैं, जिसका अर्थ है कि उनके पास रीढ़ नहीं है.
11. केकड़े जमीन पर तब तक रह सकते हैं जब तक वे अपने गलफड़ों को नम रखते हैं.

12. मनुष्य हर साल लगभग 1.5 मिलियन टन केकड़े खाते हैं.

13. केकड़े दूसरे केकडो के साथ अपने पंजों को हिलाकर संवाद करते हैं, और केकड़ों के समूह को Cast कहा जाता है.

ये पढ़े :   वन्यजीवों के लिए जन्नत कहे जाने वाले सुंदरबन से जुड़े रोचक तथ्य

14. नर और मादा केकड़ों को उनके abdomen को देखकर पहचाना जा सकता है. अधिकांश नर केकड़ों में, उदर (फुफ्फुस) का रूप संकीर्ण और त्रिकोणीय होता है, जबकि मादा केकडो में एक व्यापक, गोल पेट होता है.


Crab Facts in Hindi
Crab Facts in Hindi


15. Sally Lightfoot Crab केकड़ा दुनिया का सबसे रंगीन केकड़ा है, यह लाल, नारंगी, पीला और सफेद रंग का होता है.

16. Crab किसी भी अन्य समुद्री जानवर की तुलना में अधिक विभिन्न स्थानों पर रहते हैं. वे समुद्र में लगभग हर जगह पाए जाते हैं समुद्र के ऊपर, समुन्द्र की सतह पर और समुंद्र के किनारे.

17. अधिकांश Crab में सपाट शरीर होते हैं जो उन्हें बहुत ही संकीर्ण दरार में से भी निकाल सकता है.

18. केकड़े का खोल वास्तव में उसके शरीर के बाहर बना शरीर का हिस्सा है जिसके अंदर इनके नाजुक ऊतक होते है.

19. Crabs की बड़ी यौगिक आँखें सैकड़ों छोटे लेंसों से बनी होती हैं.

20. एक केकड़ा अपने पंजे को कुचलने या काटने के लिए कैंची की तरह उपयोग कर सकता है, और भोजन पकड़ने के लिए उनका उपयोग चॉपस्टिक की तरह भी किया जा सकता है.

केकड़े से जुड़े रोचक तथ्य व् दिलचस्प जानकारी - Crab Facts in Hindi (21 to 30)


21. एक हार्ड शेल जिसे एक Carpus कहा जाता है, केकड़े के शरीर को कवर करता है.

22. केकड़ा के एक अकशेरूकीय (जिनमेँ रीढ़ की हड्डी नहीं होती) जीव है जो क्रस्टेशियन परिवार से संबंधित है.

23. एक नीला केकड़ा एक से आठ साल तक रहता है, जबकि एक जापानी केकड़ा 50 से 100 साल तक जीवित रहता है.

24. केकडो की निवास स्थान के अनुसार जीवन की अपेक्षाएं भी भिन्न होती हैं, पालतू जानवरों के रूप में रखे गए केकड़े जंगली केकड़ों की तुलना में अधिक समय तक जीवित रह सकते हैं.

25. केकड़े का बाहरी कवच कैल्शियम कार्बोनेट से बना एक खोल होता है.

ये पढ़े :   कोमोडो ड्रैगन से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य - ये है विश्व की सबसे बड़ी छिपकली

26. आपकी जानकारी के लिए बता दे, केकड़े के कुछ अंग काटने के बाद पुनः विकसित हो सकते है. उदाहरण के तोर पर केकडो की आपसी लड़ाई में कटा पैर या पंजा पुनः विकसित हो सकता है.

27. अधिकांश केकड़ों में मछली की तरह गलफड़े होते हैं, जो पानी में घुली ऑक्सीजन को ग्रहण करते हैं, यहां तक ​​कि जब वे जमीन पर होते हैं, तब भी उनके गलफड़े ऑक्सीजन को अवशोषित कर सकते हैं जब तक कि उन्हें नम रखा जाता है.

28. केकड़े मनुष्यों द्वारा व्यापक रूप से खाए जाते हैं, जो दुनिया भर में खेती या पकड़े गए सभी समुद्री क्रस्टेशियंस का 20 प्रतिशत है.

29. दुनिया में केकड़े की सबसे अधिक खपत होने वाली प्रजाति जापानी ब्लू क्रैब है.

30. Cancer नक्षत्र और ज्योतिषीय संकेत कर्क दोनों का नाम केकड़े के नाम पर रखा गया है, और इन्हें केकड़े के रूप में दर्शाया गया है.

नोट : अगर आपको "केकड़े से जुड़े रोचक तथ्य व् दिलचस्प जानकारी / Crab Facts in Hindi " लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करे. 

ये भी जानें : 


ये जीव है सांप का सबसे बड़ा दुश्मन - नेवलों से जुड़े ज्ञान से भरपूर रोचक तथ्य

जानिए विश्व में कहां पाए जाते हैं सफेद हाथी और इनसे जुड़े रोचक व दिलचस्प तथ्

जानें जिराफ से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य


No comments:

Post a Comment