Breaking

Current Affairs June 2025 ! Top Current Affairs 01 June 2025 to 30 June 2025

 जून 2025 Current Affairs Monthly

Current Affairs june 2025
June 2025 Current Affairs


1. भारत ने 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘हरित भारत अभियान 2.0’ की शुरुआत की।

2. ISRO ने 12 जून 2025 को ‘सौर मिशन-आदित्य 2’ सफलतापूर्वक लॉन्च किया।

3. G7 शिखर सम्मेलन 2025 इटली के सिसिली में 13 से 15 जून तक आयोजित हुआ।

4. भारत ने जून 2025 में 7.9% GDP ग्रोथ दर दर्ज की – विश्व बैंक रिपोर्ट

5. PM मोदी ने 21 जून 2025 को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस गुजरात में मनाया।

6. यूनेस्को ने ‘वाराणसी’ को जून 2025 में विश्व सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल किया।

7. चीन ने 18 जून को नया स्पेस स्टेशन मॉड्यूल ‘Tiangong-C’ लॉन्च किया।

8. ICMR ने जून में घोषणा की कि भारत में पहली mRNA कैंसर वैक्सीन का ट्रायल सफल रहा।


9. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर जून 2025 में T20 सीरीज़ जीती।

10. 16 जून को RBI ने रेपो रेट को 6.25% पर स्थिर रखा।

11. जम्मू-कश्मीर में जून 2025 में रिकॉर्ड 15 लाख तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ यात्रा की।

12. रूस-यूक्रेन युद्ध जून 2025 में भी जारी, शांति वार्ता फिर विफल।

13. दिल्ली मेट्रो ने जून 2025 में पहली हाइड्रोजन ईंधन वाली ट्रेन चलाई।

14. भारत में 23 जून को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) को 55 साल पूरे हुए।

15. NEET UG 2025 का रिजल्ट 30 जून को जारी किया गया।


जून 2025 करेंट अफेयर्स क्विज़ (MCQ Format - Hindi)


प्रश्न 1: 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत ने कौन सा नया अभियान शुरू किया?

A) स्वच्छ भारत अभियान

B) हरित भारत अभियान 2.0 ✅

C) जल जीवन मिशन

D) नमामि गंगे योजना


प्रश्न 2: ISRO ने जून 2025 में कौन सा सौर मिशन लॉन्च किया?

A) आदित्य-1

B) सूर्ययान

C) आदित्य-2 ✅

D) मंगल मिशन-2


प्रश्न 3: जून 2025 में G7 शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित हुआ?

A) भारत

B) जापान

C) इटली ✅

D) कनाडा


प्रश्न 4: विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार जून 2025 में भारत की GDP वृद्धि दर कितनी रही?

A) 6.5%

B) 7.2%

C) 7.9% ✅

D) 8.3%

Buy Lucent History book जो आपके SSC और UPSC Exams के लिए महत्वपूर्ण है

प्रश्न 5: 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस किस राज्य में मनाया गया?

A) उत्तर प्रदेश

B) महाराष्ट्र

C) गुजरात ✅

D) हरियाणा

प्रश्न 6: यूनेस्को ने जून 2025 में भारत के किस शहर को सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल किया?

A) जयपुर

B) वाराणसी ✅

C) अजंता

D) खजुराहो


प्रश्न 7: जून 2025 में किस देश ने नया स्पेस मॉड्यूल ‘Tiangong-C’ लॉन्च किया?

A) जापान

B) रूस

C) चीन ✅

D) अमेरिका


प्रश्न 8: ICMR ने जून 2025 में किस वैक्सीन के सफल ट्रायल की घोषणा की?

A) कोरोना वैक्सीन

B) मलेरिया वैक्सीन

C) कैंसर की mRNA वैक्सीन ✅

D) पोलियो वैक्सीन


प्रश्न 9: जून 2025 में महिला T20 क्रिकेट सीरीज़ भारत ने किस देश को हराकर जीती?

A) इंग्लैंड

B) श्रीलंका ✅

C) पाकिस्तान

D) ऑस्ट्रेलिया


प्रश्न 10: जून 2025 में RBI ने रेपो रेट को कितने प्रतिशत पर स्थिर रखा?

A) 6%

B) 6.25% ✅

C) 6.50%

D) 7%


प्रश्न 11: जून 2025 में अमरनाथ यात्रा में कितने तीर्थयात्रियों ने भाग लिया?

A) 10 लाख

B) 12 लाख

C) 15 लाख ✅

D) 20 लाख


प्रश्न 12: जून 2025 में दिल्ली मेट्रो ने किस ईंधन से चलने वाली पहली ट्रेन शुरू की?

A) इलेक्ट्रिक

B) डीजल

C) सोलर

D) हाइड्रोजन ✅


प्रश्न 13: 23 जून 2025 को NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) को कितने साल पूरे हुए?

A) 50

B) 55 ✅

C) 60

D) 65


प्रश्न 14: NEET UG 2025 का रिजल्ट कब जारी हुआ?

A) 15 जून

B) 20 जून

C) 25 जून

D) 30 जून ✅

No comments:

Post a Comment