जानें फुटबॉल खेल से जुड़े रोचक व् महत्वपूर्ण तथ्य / Interesting Facts About Football
![]() |
Interesting Facts About Football |
फुटबॉल खेल से जुड़े रोचक व् मजेदार तथ्य - Interesting Facts About Football
Interesting Facts About Football |
1. फुटबॉल खेल की खोज चीन में हुई थी और चीनीवासी इस खेल को 'कुजू' के नाम से जानते थे.
2. Football सबसे अधिक खेला और पृथ्वी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है. फूटबाल खेल की दीवानगी का आलम महज इसी बात से लगाया जा सकता है कि अक्सर FootBall Stadium में जोश के कारण जनसमूह को नियंत्रण न कर पाने के दौरान भगदड़ तक मज जाती है.
3. विश्व का पहला फुटबॉल क्लब अंग्रेजी शेफ़ील्ड फुटबॉल क्लब था. यह 1857 में कर्नल नथानियल क्रेसविक और मेजर विलियम प्रीस्ट दो ब्रिटिश सेना के अधिकारियों द्वारा स्थापित किया गया था.
4. Football टूर्नामेंट में 1913 तक एक टीम के गोलकीपर को अलग-अलग रंग की शर्ट पहनने का नियम नहीं था.
5. पिछला फुटबॉल विश्व कप टेलीविज़न पर देखा जाने वाला सबसे लोकप्रिय विश्वकप था. यह विश्व कप लगभग 1 अरब लोगों द्वारा टेलीविजन पर देखा गया था.
6. वीडियो के साक्ष्य के अनुसार, दिसम्बर 1998 में रिकार्डो ओलिवर (उरुग्वे) ने 2.8 सेकंड में सबसे तेजी से गोल कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
7. आपको जानकर हैरानी होगी - एक फुटबॉल मैच में एक ही खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा 16 गोल किए थे. यह कारनामा स्टेपान स्टेनिस (फ्रांस) ने दिसंबर 1942 में रेसिंग क्लब डी लेंस के लिए खेलते हुए किया था.
8. आपको जानकर हैरानी होगी पहले Football विश्वकप के फाइनल मैच को स्टेडियम में बैठ कर देख़ने वाले मात्र 300 लोग थे.
9. प्रत्येक खिलाड़ी फुटबॉल मैच के दौरान औसत 9.65 किलोमीटर दौड़ते हैं.
10. आपको जानकर आश्चर्य होगा बास्केटबाल का खेला गया पहला मैच फुटबॉल से खेला गया था.
![]() |
Football Facts |
11. 1930 और 1950 के फाइनल को छोड़कर 'यूरोपीय टीम' हर विश्व कप फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है.
12. लुइगी रिवा एक दमदार फुटबॉलर थे जिन्होंने अपने शक्तिशाली शॉट से एक प्रेक्षक का हाथ तोड़ दिया था.
13. महान फुटबॉलर पेले ने फुटबॉल खेल को पहली बार 'Beautiful Game' के नाम से नवाजा था.
14. अमेरिका और कनाडा में फुटबॉल खेल को सोकर के नाम से जाना जाता है जबकि दुनिया भर में इसे फुटबॉल कहा जाता है.
15. 1964 में, पेरू में एक फुटबॉल मैच के दौरान एक रेफरी के गलत निर्णय के कारण Football दीवानों में दंगे होने से 300 लोगों की जान चली गई थी.
ये पढ़े : एनएसजी कमांडो की शक्ति की नहीं है कोई सीमा - जानें एनएसजी कमांडो से जुडी रोचक जानकारी
16. 1930 में पहला विश्वकप खेला गया था, इसका खिताब मेजबान देश उरुग्वे ने जीता था.
17. आपको जानकर आश्चर्य होगा चांद पर पहला कदम रखने वाले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग अपने साथ Football ले जाना चाहते थे लेकिन NASA ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया.
18. पेशेवर फुटबॉल में इस्तेमाल की जाने वाली गेंद 120 साल से एक सामान आकर कि रही है जिसका ब्यास - 28 इंच और वजन करीब 450 ग्राम है.
19. विश्व में सबसे अधिक फुटबॉल का निर्माण करने वाला देश पाकिस्तान है. पाकिस्तान में विश्व के लगभग 80% से अधिक फुटबॉल निर्मित होते है.
20. पेले 17 साल की उम्र में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे छोटे प्लेयर हैं। वहीं डीने जौफ 40 साल की उम्र में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाडी की श्रेणी में आते है.
21. 1950 के फूटबाल विश्वकप में भारतीय टीम को मात्र इस वजह से निकाल दिया गया था क्योंकि खिलाडियों के पास फुटबॉल खेलने के लिए जूते नहीं थे.
22. प्रोफेशनल फुटबॉल की शुरुवात 31 अगस्त, 1895 को हुई थी.
23. 1998 में अफ्रीका में खेले गए एक मैच के दौरान बिजली गिरने से एक टीम के 11 खिलाडियों की मौत हो गई थी, जबकि दूसरी टीम को कुछ नहीं हुआ था.
24. चिली के कार्लोस केजली ऐसे पहले फुटबॉल खिलाडी थे जिन्हें 1974 के विश्वकप में रेड कार्ड दिखाया गया था.
25. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान होने वाले अधिकतर फुटबॉल मैचो को 'The Death Match' के नाम से जाना जाता था.
ये पढ़े : कंगारू में होती है गजब की खूबियाँ - जानें कंगारू से जुड़े रोचक व् महत्वपूर्ण तथ्य
ये पढ़े : कंगारू में होती है गजब की खूबियाँ - जानें कंगारू से जुड़े रोचक व् महत्वपूर्ण तथ्य
26. Football के इतिहास में सबसे जल्दी रेड कार्ड मिलने का रिकार्ड ली टोड के नाम है. इन्हें मैच शुरू होने के 2 सेकेंड के भीतर ही रेड कार्ड मिल गया था.
27. फुटबॉल मैच का पहला लाइव कवरेज़ टेलीविज़न पर 1937 में दिखाया गया था.
28. फुटबॉल के मैच में औसत हर मिनट में गोल करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं.
29. Football की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता फीफा वर्ल्ड कप है जो हर चौथे साल आयोजित किया जाता है.
30. एक तथ्य ये भी है कि फुटबॉल वर्ल्डकप को 100 करोड़ से भी ज्यादा फैन्स टीवी पर देखते हैं.
नोट : अगर आपको "फुटबॉल खेल से जुड़े रोचक व् महत्वपूर्ण तथ्य / Interesting Facts About Football" यह लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें. आपका किया गया एक शेयर GyaniMaster Team का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है.
ये भी जानें :
Nice post 👍
ReplyDeleteThis is such a great resource that you are providing and you give it away for free. I love seeing blog that understand the value of providing a quality resource for fre long lasting self tanners
ReplyDeleteFor many people this is important, so check out my profile: slot168.com
ReplyDeleteYou made such an interesting piece to read, giving every subject enlightenment for us to gain knowledge. Thanks for sharing the such information with us to read this. buy cocaine
ReplyDeleteWe run a community that promotes massage and leaves reviews, so why don't you come in and take a look? buy 4-aco-dmt usa
ReplyDelete