Breaking

भारत की पहली रेलगाड़ी नहीं थी किसी अजूबे से कम - भारत की पहली रेलगाड़ी से जुडी रोचक जानकारी

जानें भारत की पहली रेलगाड़ी से जुड़े रोचक तथ्य / First Indian Rail Facts in Hindi


First Indian Rail Facts in Hindi
First Indian Rail Facts in Hindi
भारत की यातायात में जान फुक देने वाली भारतीय रेल समूचे भारत को आपस में जोड़ कर रखती है. वर्तमान में जम्मू - कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी व् गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक फैले रेल नेटवर्क से यात्रियों को रेल यातायात की सुविधा मिल जाती है.आज सम्पूर्ण भारत में फैला रेल नेटवर्क संन 1853 में मुंबई से ठाणे के बीच मात्र 34 किलोमीटर का हुआ करता था.

यु तो प्रत्येक भारतीय ने अपने जीवन में कभी न कभी रेल के सफर का लुफ्त जरूर उठाया होगा. परंतु बहुत कम ऐसे लोग है जो पहली रेल (First Indian Rail Facts in Hindi) से जुड़े इतिहास व् इसकी प्रग्रति को जानते होंगे.

इसीलिए gyanimaster.com इस लेख के द्वारा आपको भारत में चलाई गई पहली रेल से जुड़े रोचक इतिहास की जानकारी देने जा रहे है. तो चलिए जानते है

भारत की पहली रेलगाड़ी से जुड़े रोचक व् ज्ञानवर्दक तथ्य - First Indian Rail Facts in Hindi


First Indian Rail Facts in Hindi
First Indian Rail Facts in Hindi


1. भारत में रेल निर्माण को लेकर सर्वप्रथम 1844 में रेल संबंधित प्रस्ताव के बारे में चर्चा की गई थी

2. लार्ड डलहौजी के 1847 में भारत का गवर्नर जनरल नियुक्त होने के बाद रेल परियोजना में तेजी से काम होने लगा.

3. भारत की पहली रेल 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे के बीच अंग्रेजो द्वारा चलाई गई थी.इन दोनों स्टेशन के बीच की दुरी मात्र 34 किलोमीटर थी

4. भारत में चलाई गई पहली रेल को 34 किलोमीटर की दुरी तय करने में 1 घंटा 15 मिनट का समय लगा था.

5. क्या आप जानते है पहली रेल में कुल 400 यात्रियों ने सफर किया था. और इस रेल में 14 रेल डिब्बों को जोड़ा गया था.

6. भारत में चलाई गई पहली रेलगाड़ी में कुल 3 इंजिन को लगाया गया था. जिनका नाम क्रमश : सिंध, मुल्तान व् शाहिब था.

7. पहली रेल को भांप इंजन के द्वारा चलाया गया था.

8. इस रेल का निर्माण करने वाली कंपनी का नाम मध्य रेलवे की ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर रेलवे था.

9. जिस समय इस ट्रेन को चलाया गया था तब समय 3 बजकर 35 मिनट हो रहे थे.

10. वर्तमान में भारतीय रेल नेटवर्क एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है व् सम्पूर्ण विश्व में भारतीय रेल नेटवर्क को 4 स्थान हासिल है.

नोट : अगर आपको 'भारत की पहली रेलगाड़ी से जुड़े रोचक तथ्य / First Indian Rail Facts in Hindi' लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें. आपका किया गया एक शेयर GyaniMaster Team का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe और हमारे Facebook Page को फॉलो करें.

ये भी जानें : 


थार मरुस्थल से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य - यहाँ मिलती है इस दूध कि चाय

Chittorgarh Fort ! इस किले के परिसर में है 65 से अधिक ऐतिहासिक महल, मंदिर व् जलाशय

मिराज 2000 लड़ाकू विमान से जुडी रोचक व् दिलचस्प जानकारी - बेहद शक्तिशाली है ये लड़ाकू विमान

No comments:

Post a Comment