Breaking

Polar Bear ! ध्रुवीय भालू से जुड़े रोचक तथ्य व् दिलचस्प जानकारी

ध्रुवीय भालू से जुड़े रोचक तथ्य व् दिलचस्प जानकारी / Polar Bear Facts in Hindi


Polar Bear Facts in Hindi
Polar Bear Facts in Hindi
Polar Bear जिसे हिंदी भाषा में ध्रुवीय भालू के नाम से जाना जाता है,बर्फीले देशों में पाया जाने वाला खूबसूरत जीव है.

विश्व में सर्वाधिक Polar Bear आर्कटिक महाद्वीप पर पाए जाते है व् दिखने में ये जीव बेहद आकर्षित व् सफ़ेद रंग का होता है. लेकिन क्या आप जानते है Polar Bear की त्वचा वास्तव में काले रंग ही होती है यद्यपि इनका फर सफेद दिखाई देता है.

Polar Bear माँसाहारी जीवो की श्रेणी में आने वाला जीव (Polar Bear Facts in Hindi) है जो भोजन के लिए समुंद्री जीवो पर निर्भर रहता है.

ध्रुवीय भालू से जुड़े रोचक तथ्य व् दिलचस्प जानकारी - Polar Bear Facts in Hindi


Polar Bear Facts in Hindi
Polar Bear Facts in Hindi

1.  ध्रुवीय भालू जमीन पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे (25 मील प्रति घंटे) और पानी में 10 किलोमीटर (6 मील प्रति घंटे) की रफ़्तार से दौड़ सकते है.

2. ध्रुवीय भालू अपने शिकार की गंध एक मील दूर (1.6 किमी) से ही पहचान लेते है.

3. Polar Bear माँसाहारी जीवो की श्रेणी में आने वाला जानवर है जिसका पसंदीदा शिकार जल में रहने वाली सील्स (Seals) होती है.

4. एक स्वस्थ नर ध्रुवीय भालू का वजन 680 किलोग्राम (1500 पौंड) तक हो सकता है.

5. मादा ध्रुवीय भालू आमतौर पर Male Polar Bear के मुकाबले लगभग आधे वजन का होता है.

6. ध्रुवीय भालू अपना अधिकांश समय समुद्र में व्यतीत करते हैं.

7. वैज्ञानिकों के अनुसार कि वर्तमान में Polar Bear की कुल संख्या लगभग 20000 है, जिस में से 95 % ध्रुवीय भालू आर्कटिक महाद्वीप में रहते है.

8. ध्रुवीय भालू का वैज्ञानिक नाम Ursus Maritimus है व् इनके 42 दांत होते हैं.

9. Canada के Calgary में 1988 के शीतकालीन ओलंपिक का सुभारंभ ध्रुवीय भालू के द्वारा किया गया था.

10. Polar Bear के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 27 फरवरी को International Polar Bear day मनाया जाता है.

11. Polar Bear आर्कटिक महाद्वीप के इलावा उत्तरी अमेरिका और यूरेशिया महाद्वीपों के कुछ हिस्सों में भी पाए जाते है लेकिन यहाँ इनकी संख्या बेहद कम है.

12. एक औसत ध्रुवीय भालू भोजन की तलाश में एक वर्ष में 1,800 मील (2,896 किलोमीटर) से अधिक की यात्रा कर सकता है.

13. ध्रुवीय भालू अपने जीवन का सम्पूर्ण समय समुद्री बर्फ पर गुजार देता है.

14. ध्रुवीय भालू जल के अंदर कई घंटो से लेकर पुरे दिन भर तेर सकते है

ये पढ़े :    इस जीव को कहते हैं समुंद्र की चलती फिरती बिजली - जानें इलेक्ट्रिक ईल से जुड़े रोचक तथ्य

15. ध्रुवीय भालू को भालू की सबसे बड़ी और सबसे लंबी प्रजाति होने का गौरव हासिल है, ये पिछले 2 पैरों पर खड़े होने के बाद 10 फीट तक लंबे हो सकते है.

16. वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि ध्रुवीय भालू लगभग 200,000 साल पहले सामान्य भूरे भालू की प्रजाति से विकसित हुआ था.

17. ध्रुवीय भालू बर्फ में लुढ़ककर खुद को साफ करते हैं.

18. Polar Bear के एक समूह को Sleuth के नाम से जाना जाता है.

19. ध्रुवीय भालू आमतौर पर हर चार से पांच दिनों के भीतर नया शिकार करते हैं.

ध्रुवीय भालू से जुड़े रोचक तथ्य व् दिलचस्प जानकारी - Polar Bear Facts in Hindi (20 to 30)


20. ध्रुवीय भालू के पैर पर कठोर फर होते है, जो इन्हें बर्फ पर फिसलने से बचाते है.

21. नर ध्रुवीय भालू एकांत में रहना पसंद करते है व् प्रजनन के दौरान ही मादा भालू के साथ रहते है.

22. मादा ध्रुवीय भालू अपने बच्चो के साथ रहना पसंद करती है व् एक परिवार की तरह ही अपनी जिमेवारी निभाती है.

23. Polar Bear  के शावकों का जन्म के समय वजन मात्र 1 पाउंड (.45 किलोग्राम) होता है.
24. आपको जानकर हैरानी होगी ध्रुवीय भालू 3 फ़ीट मोटी बर्फ के नीचे तैर रही सील को मात्र सूंग कर ही पता लगा लेते है.

25. ध्रुवीय भालू की प्रजाति पर वर्तमान में विलुप्ति का खतरा मंडरा रहा है, क्युकी ग्लोबल वार्मिंग के कारन तापमान की उच्च वृद्धि दर इनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है.

ये पढ़े :    जानवरों के बारे में रोचक तथ्य व् अनोखी जानकारी

26. अब तक का सबसे बड़ा Polar Bear 2,209 पाउंड (1,002 किलोग्राम) वजन का था और 1960 में उत्तरी पश्चिमी अलास्का में पाया गया था.

27. ध्रुवीय भालू , भालू की एक अनूठी प्रजाति है जो अपने निवास स्थान में जीवित रहने के लिए कढोर प्रयास करती है.

28. ध्रुवीय भालू हमारे ग्रह पर सबसे कठोर वातावरण में से एक में जीवित रहने के लिए अच्छी तरह से अनुकूलित जीव हैं, साथ ही इनके मोटे फर के साथ, इनके पास वसा की एक परत होती है, जिसे Blubber कहा जाता है, जो इनके शरीर को ठंढी हवा और ठंडे पानी से बचाती है.

29. ध्रुवीय भालुओं की ऊपरी चमड़ी के नीचे काली चमड़ी होती है, जो इस जीव के शरीर को भीतर से गर्म रखती है.

30. मादा ध्रुवीय भालू अपने शावकों को नवंबर - दिसंबर के महीने में जन्म देती है, इन महीनो में होने वाली कड़ाके की सर्दी इन शावकों को जन्म से ही संघर्षशील बना देती है.

नोट : अगर आपको "ध्रुवीय भालू से जुड़े रोचक तथ्य व् दिलचस्प जानकारी / Polar Bear Facts in Hindi" लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करे. 

ये भी जानें : 


SNAKE FACTS ! सांप के बारे में हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य व् अनोखी जानकारी

DANGEROUS ANIMALS ! विश्व के 10 सबसे ख़तरनाक जानवरों के बारे में रोचक जानकारी

खूबसूरत जीव बत्तख से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य


1 comment: