Breaking

Diwali ! दिवाली के त्यौहार से जुडी पौराणिक कहानी व् ये त्यौहार क्यों मनाया जाता है

दिवाली के त्यौहार का इतिहास व् रोचक जानकारी - Diwali Facts in Hindi


Diwali in Hindi
Diwali Facts in Hindi

अगर सनातन धर्म की बात की जाएं तो त्योहारों से सजा सनातन धर्म विश्व का प्रमुख धर्म है, जिसे हिन्दू धर्म (Diwali Facts in Hindi) के नाम से भी जाना जाता है, भारत में सनातन धर्म के बहुत से त्यौहार मनाये जाते है जैसे - होली, रक्षा बंधन, भाई दूज, दुर्गा पूजा, विजय दशमी, दिवाली इत्यादि 

भारत के साथ साथ ये सभी तयोहार विश्व के अलग अलग देशो में भी मनाये जाते है, जैसे अमेरिका, रूस, जापान, भूटान, नेपाल इत्यादि, लेकिन इन सब त्योहारी में जो त्यौहार सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है वो है दिवाली 

जी हां दोस्तों, आज हम आपको दिवाली के तयोहार से जुड़े वे सभी रोचक व् दिलचस्प तथ्य बनाते जा रहे है, जो आपने आज से पहले शायद ही कही पढ़े होंगे, तो देर न करते हुए चलिए जाते है 


दिवाली के त्यौहार का इतिहास व् रोचक जानकारी - Diwali Facts in Hindi


दिवाली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है ? 


 दिवाली को अलग अलग स्थानों पर अलग अलग नाम से जाना जाता है जैसे भारत के उत्तर में दिवाली को दीपावली या दिवाली के नाम से जाना जाता है और मध्य भारत में दिवाली को दीपो का पर्व दीपावली कहा जाता है इसे साल का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता हैं. इस त्यौहार को अधर्म पर धर्म की विजय और अंधकार पर रोशनी की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता हैं

दिवाली से पहले ये काम जरूर कर ले - वरना पछताओगे

  इस दिन भगवान् राम 14 वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे, उनके स्वागत के लिए लोग दीपावली का त्यौहार मनाते हैं. जब श्री राम ने अयोध्या में कदम रखा तो पूरी अयोध्या नगरी घी के दीपो से सजी थी, सभी अयोध्या वासियो द्वारा अपने आराध्य के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी को जगमगा दिया गया था जिसे देखकर भगवान् श्री राम जी काफी प्रसन हुए थे, और तब से लेकर आज तक ये त्यौहार ऐसे ही मनाया जाता रहा है, 

 आज भी लोग दिवाली के दिन इसी तरह घरो में दीप जलाकर और मोमबत्ती जलाकर अपने भगवन का स्वागत करते है, 


दिवाली के त्यौहार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य - Diwali Facts in Hindi


1. दिवाली के आने से लोग अपने घरो की सफाई करनी शुरू कर देते है, लोग अपने घरो का कबाड़ कचरा गारो से निकाल कर घर को मंदिर की तरह पवित्र और साफ़ सुथरा करते है 


2. क्यूकि पौराणिक कथाओ में ऐसा कहा जाता है की इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और माना जाता है कि इस दिन लक्ष्मी जी अपने भक्तों को आर्शीवार्द देने के लिए पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाती हैं। 


3. दिवाली से एक दिन पहले लोग छोटी दिवाली भी मानते है , छोटी दिवाली के पीछे भी एक कहानी है, कहा जाता है कि इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने राक्षस नरकासुर का वध किया था। साथ ही 16 हजार बंधी महिलाओं को मुक्त भी कराया था इसलिए कुछ लोग छोटी दिवाली को नरक चतुर्थी के नाम से भी जानते हैं


4. दीपावली त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. और ये दिन लोगों को याद दिलाता है कि सच्चाई और भलाई की हमेशा ही जीत होती है.

भारत के ये ऐतिहासिक स्थल है प्राचीन इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना

5. इस अवसर पर लोग उपहारों का आदान प्रदान करते हैं और मिठाई से एक दूसरे का मुंह मीठा करवाते हैं और ऐसा करने से उनके बीच में प्यार बना रहता है. 


6. इस दिन लक्ष्मी मां की पूजा करना बहुत महत्वपूर्ण होता है और ऐसा माना जाता है कि अगर सच्चे मन से इस दिन मां की पूजा की जाए तो घर में पैसों की कमी नहीं होती है.


7. दिवाली त्यौहार के आस पास खरीदारी करना भी पसंद करते है, इस दिन लोग फर्नीचर, कपड़ो से लेकर गाड़ी , बाइक भी खरीदते है


8. दिवाली का त्यौहार भारत का प्रमुख त्यौहार होता है, इस दिन लोग अपने गीले सिखवे भूल कर फिर से एक हो जाते है


9. क्या आप  जानते है यह भारत का सबसे प्रसिद्ध, सबसे बड़ा और सबसे चमकीला त्योहार है, और इसे पांच दिनों तक मनाया जाता है।


10. इस त्यौहार के दिन भारत, त्रिनिदाद और टोबैगो, म्यांमार, नेपाल, मॉरीशस, गुयाना, सिंगापुर, सूरीनाम, मलेशिया, श्रीलंका और फिजी में राष्ट्रीय अवकाश होता है। 

दिवाली के त्यौहार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य - Diwali Facts in Hindi

11. दिवाली से जुडी एक मान्यता यह भी है कि दिवाली के त्योहार के दौरान, खिड़कियों और दरवाजों को इस उम्मीद के साथ खुला छोड़ दिया जाता है कि लक्ष्मी घरों में प्रवेश करेंगी और रहने वालों को सफलता और धन का आशीर्वाद देंगी।


12. दिवाली क त्यौहार मई लोगो द्वारा आतिशबाजी भी चलाई जाती है जिसे सावधानी पूर्वक चलाया जाना चाहिए 

KAPAL MOCHAN SAROVAR FACTS ! कपालमोचन सरोवर से जुड़े रोचक तथ्य

13. सिख धर्म में भी दिवाली को दोगुने उत्साह के साथ मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन उनके धर्म गुरु हरगोबिंद जी को कई हिंदू राजाओं के साथ ग्वालियर में मुगल शासक जहांगीर की कैद से रिहा हुए थे।


14. कुछ असमाजिक तथ्य दिवाली के त्यौहार में नशा करते है जुवा खेलते है जोकि बेहद गलत बात है, लोगो को ऐसा नहीं करना चाहिए क्यूकि ये त्यौहार बेहद पवित्र त्यौहार होता है इस त्यौहार को गलत आदतों के द्वारा अपवित्र नहीं करना चाहिए 


15. भारत के बाहर अंग्रेजी शहर लीसेस्टर सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी करता है।


16.  दीपावली शब्द का हिंदी अर्थ होता "दीपों की पंक्ति" (दीया)


17. दिवाली के दिये घरों को चमकाते है, आतिशबाजी आसमान को रोशन करती है और रंगोली घरों को सजाती है।


18. इस दिन भगवान् गणेश और देवी लक्ष्मी की मूर्तियों को प्रार्थनाओं और अनुष्ठानों के लिए कंधे से कन्धा मिलाकर रखा जाता है


19. दिवाली के दौरान अरबों रुपयों की आतिशबाजी की जाती है। 


20. भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी के विवाह के सम्मान में भी दिवाली मनाई जाती है।


दोस्तों अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे व् हमें फॉलो करे 


ये भी जानें : 

RAKSHA BANDHAN FACTS ! रक्षाबंधन त्यौहार से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य



जूनागढ़ किला है प्राचीन निर्माण शैली का उत्कृट नमूना - जूनागढ़ किले से जुडी रोचक जानकारी


GyaniMaster QNA (Question and Answer)


दिवाली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है ? 
इस दिन भगवान् राम 14 वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे, उनके स्वागत के लिए लोग दीपावली का त्यौहार मनाते हैं.

दिवाली का त्यौहार कब मनाया जाता है ? 
हिन्दू केलिन्डर के अनुसार हर साल दिवाली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है 

दिवाली के त्यौहार पर किस देवता की पूजा की जाती है ? 
इस दिन  संध्या और रात्रि के समय शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और माता सरस्वती की पूजा और आराधना की जाती है।

दिवाली के दिन कितने दिए जलाएं जाते है ? 
दिवाली के दिन अलग अलग स्थानों पर अलग अलग दिए जलाने के प्रथा है लेकिन पूजा की विधि के अनुसार बाई दिवाली के दिन 13 दिए जलाने चाहिए । 

दिवाली का त्यौहार कैसे मनाया जाता है ? 
दिवाली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है इस दिन लोग आपस में मिल का उपहार देकर व् लक्ष्मी माता व् बगवान गणेश जी के साथ सभी देवी देवताओ की पूजा का मनाते है 

दिवाली का त्यौहार कब से मनाया जाता है 
जब भगवान् राम 14 वर्ष का वनवास पूरा अयोधा पहुंचे थे तब से लेकर आज तक ये त्यौहार हर साल मनाया जाता है 

दिवाली पर लोग पटाके क्यों जलाते है ? 
दिवाली पर लोग पटाके जला कर शोर कर अपनी खुशी जाहिर करते है , केलिन अत्यदिक पटाके जलाने से वातावरण प्रदुसित होता है इसलिए पटाके बेहद नहीं जलाने चाहिए 

दिवाली के दिन क्या कार्य नहीं करना चाहिए ? 
दिवाली के दिन भूल कर भी नशा नहीं करना चाहिए , क्युकी इस पवित्र दिन घरो में पर ईश्वरीय शक्तियो का वास अधिक होता है और अगर आप इस दिन भी नशा करते है तो वे आपकी की गई पूजा का फल आपको नहीं मिलता 

दिवाली के दिन बाजारों में बीड क्यों होती है ? 
दिवाली के दिन लोग बाजारों में त्यौहार को मनाने के लिए जरूर पूजा सामग्री व् घरो को सजाने के लिए डेकोरेशन का समान खरीदते है , भारत में दिवाली के दिन की सेल ही पिछले तीन महीनो की सेल की कमी को पूरा कर देती है। 


diwali facts in hindi, diwali in hindi, diwali, how to celebrate diwali festival, diwali history, diwali story, diwali kyu manaya jata hai, diwali information in hindi, diwali festival, diwali in india, diwali Festival news, Diwali News, Latest Diwali News, facts about diwali, Historical Facts about Diwali

No comments:

Post a Comment